अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो सबसे बड़ी समस्या यह आती है की सही शेयर का चुनाव अगर आप ने सही शेयर को चुन लिया तो इसका मतलब यह है की आप का 50% काम जो है वो पूरा हो गया है बहुत से लोगो के साथ हमेशा यह होता है कोई शेयर अच्छा चल रहा होता है आपके लेते साथ ही उस शेयर में गिरावट शुरू हो जाती है और जैसे ही आप शेयर को बेच देते है शेयर में तेज़ी चालू हो जाती है, और आप शेयर को देखते रहते है, अगर आप एक स्माल कैप और मिड कैप कंपनी में निवेश करते है तो कई बार ऐसा होता है कंपनी का किसी और कंपनी के साथ मर्जर हो जाता है या कंपनी Delisted हो जाती है, ऐसे में अब यह सवाल आता है की सही शेयर का चुनाव आप किस प्रकार से कर सकते है, चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते है
- आप सबसे पहले यह देखना है की आप जिस कंपनी में निवेश कर रहे है वो कंपनी आने वाले 5-10 साल तक रहेगी या नही, क्योकि अगर कंपनी ही नहीं रहेगी तो फिर कम या ज्यादा रिटर्न का सवाल आता, अगर कंपनी ही बंद हो गया तो फिर आपके पुरे पैसा गया!
- इसके बाद आपको यह देखना है की कंपनी कौन सा बिज़नेस कर रही है और उस बिज़नेस में ग्रोथ है की नहीं है, अगर बिज़नेस में ग्रोथ है तो कंपनी की सेल भी बढ़ेगा और जिससे लम्बे समय में आपको भी फायदा होगा! जैसे अभी के समय में दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है रिपोर्ट की मुताबिक आने वाले समय लोग Artificial Intellegent के मदद से बहुत सा काम करेंगे, आपको यह देखना है की इससे आप जो कंपनी में निवेश कर रहे है उसको क्या प्रभाव पड़ेगा!
- इसके बाद आपको यह देखना है की कंपनी के प्रमोटर कैसे है, अगर कंपनी के प्रमोटर सही नहीं है, तो कंपनी भले ही कितना भी प्रॉफिट कर ले आम शेयर होल्डर को फायदा नहीं होगा, आपको इसको देखना है जैसे अभी हाल के समय में ऐसे बहुत सारी कंपनी के साथ ऐसा हो गया है, आपको इसके ऊपर ध्यान देना है!
- इसके आलावा आपको यह भी देखना है कंपनी के प्रमोटर कंपनी और उसके बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में क्या कर रहे है जैसे आप दुनिया के सबसे आमिर आदमी Elon Musk को ही देख लीजिये उनका Vision बहुत बड़ा है वे रिन्यूएबल ऊर्जा, आटोमेटिक ड्राइविंग, जैसे क्षेत्रो में काम कर रहे है और वे इसके लिए रिस्क लेने से भी नहीं डरते है!
- इसके बाद आपको यह देखना है की कंपनी की वैल्यूएशन अभी कितना है और आने वाले समय में इसमें ग्रोथ हो सकती या नहीं हो सकती है, अगर आपने कंपनी को अधिक वैल्यूएशन पर खरीद लिया तो उसमे से रिटर्न बनाने में मुश्किल होती है!
तो इस तरह आसनी से किसी भी कंपनी के शेयर को निवेश के लिए चुन सकते है! और शेयर मार्केट में मुनाफा कमा सकते है, लेकिन अगर आप खुद से पहली बार इसकी शुरुवात कर रहे है तो आपको जोखिम को ध्यान में रख कर के ही निवेश करना चाहिए !