How to Select Stock in Simple Way

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो सबसे बड़ी समस्या यह आती है की सही शेयर का चुनाव अगर आप ने सही शेयर को चुन लिया तो इसका मतलब यह है की आप का 50% काम जो है वो पूरा हो गया है बहुत से लोगो के साथ हमेशा यह होता है कोई शेयर अच्छा चल रहा होता है आपके लेते साथ ही उस शेयर में गिरावट शुरू हो जाती है और जैसे ही आप शेयर को बेच देते है शेयर में तेज़ी चालू हो जाती है, और आप शेयर को देखते रहते है, अगर आप एक स्माल कैप और मिड कैप कंपनी में निवेश करते है तो कई बार ऐसा होता है कंपनी का किसी और कंपनी के साथ मर्जर हो जाता है या कंपनी Delisted हो जाती है, ऐसे में अब यह सवाल आता है की सही शेयर का चुनाव आप किस प्रकार से कर सकते है, चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते है

  • आप सबसे पहले यह देखना है की आप जिस कंपनी में निवेश कर रहे है वो कंपनी आने वाले 5-10 साल तक रहेगी या नही, क्योकि अगर कंपनी ही नहीं रहेगी तो फिर कम या ज्यादा रिटर्न का सवाल आता, अगर कंपनी ही बंद हो गया तो फिर आपके पुरे पैसा गया!
  • इसके बाद आपको यह देखना है की कंपनी कौन सा बिज़नेस कर रही है और उस बिज़नेस में ग्रोथ है की नहीं है, अगर बिज़नेस में ग्रोथ है तो कंपनी की सेल भी बढ़ेगा और जिससे लम्बे समय में आपको भी फायदा होगा! जैसे अभी के समय में दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है रिपोर्ट की मुताबिक आने वाले समय लोग Artificial Intellegent के मदद से बहुत सा काम करेंगे, आपको यह देखना है की इससे आप जो कंपनी में निवेश कर रहे है उसको क्या प्रभाव पड़ेगा!
  • इसके बाद आपको यह देखना है की कंपनी के प्रमोटर कैसे है, अगर कंपनी के प्रमोटर सही नहीं है, तो कंपनी भले ही कितना भी प्रॉफिट कर ले आम शेयर होल्डर को फायदा नहीं होगा, आपको इसको देखना है जैसे अभी हाल के समय में ऐसे बहुत सारी कंपनी के साथ ऐसा हो गया है, आपको इसके ऊपर ध्यान देना है!
  • इसके आलावा आपको यह भी देखना है कंपनी के प्रमोटर कंपनी और उसके बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में क्या कर रहे है जैसे आप दुनिया के सबसे आमिर आदमी Elon Musk को ही देख लीजिये उनका Vision बहुत बड़ा है वे रिन्यूएबल ऊर्जा, आटोमेटिक ड्राइविंग, जैसे क्षेत्रो में काम कर रहे है और वे इसके लिए रिस्क लेने से भी नहीं डरते है!
  • इसके बाद आपको यह देखना है की कंपनी की वैल्यूएशन अभी कितना है और आने वाले समय में इसमें ग्रोथ हो सकती या नहीं हो सकती है, अगर आपने कंपनी को अधिक वैल्यूएशन पर खरीद लिया तो उसमे से रिटर्न बनाने में मुश्किल होती है!

तो इस तरह आसनी से किसी भी कंपनी के शेयर को निवेश के लिए चुन सकते है! और शेयर मार्केट में मुनाफा कमा सकते है, लेकिन अगर आप खुद से पहली बार इसकी शुरुवात कर रहे है तो आपको जोखिम को ध्यान में रख कर के ही निवेश करना चाहिए !

क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा

आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही कम पता था लोगो को लगता था, AI कितना भी एडवांस हो जाए वह मनुष्य से अधिक समझदार नहीं हो सकते है, लेकिन अभी जिस इसका विकास हो रहा है, वह समय दूर नहीं है AI आप और हम से अधिक समझदार हो जाए, आप ने Open-AI के बारे में जरूर सुना होगा जो की आप के हर सवाल का यूनिक जवाब दे देता है जो आपको इंटरनेट कही भी नहीं मिलेगी, इसके अलावा आपके कोई सॉफ्टवेयर या कोडिंग करनी है तो वह भी आसानी से कर है! इन सब को देखे तो यह लगता आने वाले समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदलने वाली है, इसमें से बहुत सारी ऐसी कंपनी, और उसमे काम करने वाले लोग है जिनकी नौकरी खतरे में है इसमें से एक भारत का BPO का बिज़नेस !

What is BPO Business Process Outsourcing

इसका मतलब होता है जब भी कोई बिज़नेस अपने बिज़नेस की किसी काम को करने के लिए किसी थर्ड पार्टी कंपनी की मदद लेती है उसको हम BPO बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कहते है, इसका फायदा यह होता है की कंपनी को इसके लिए अलग से लोग को जॉब नहीं देना होता है इसके अलावा कंपनी ट्रेनिंग, सिस्टम में खर्चा नहीं करना होता है यह कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कोई भी BPO कंपनी कम पैसे में कर देती है, भारत इसमे सस्ते लेबर और करेंसी के कारण इसका मार्केट शेयर बहुत अधिक है अगर आप बात करे तो अभी भारत में यह US$5.04 Bn का और यह सालाना आधार पर यह 10% से बढ़ रहा है लेकिन अब इस क्षेत्र के खतरे की घंटे बजने वाली है क्योकि अगर आप अभी देखगे तो जिस तरीके से दुनिया भर के कंपनी अपने यहां से लोगो को नौकरी रही है यह अच्छी बात नहीं है, इसके अलावा इंडिया की जो BPO इंडस्ट्री काम उसमे से बहुत काम अभी के समय में ही AI की मदद से किया जा रहा है, तो ऐसे में जो लोग इस क्षेत्र में उनके भी नौकरी खतरे में है, आप अभी के समय में Customer Care की बात कर लो पहले यह काम लिए लोगो की जरुरत होती है जो बैठ के आप मदद थे लेकिन अब यह काम Pre-Programmed AI आसानी से कर लेता है और इसी तरीके भी है जिसमे कंपनी Cost Control के वजह से AI करवा है! आप क अगर कुछ समय पहले अगर कोई कम्प्लेन करनी होती थी आपको कस्टमर केयर में फ़ोन कर के करना होता था लेकिन अब यह काम चैट बॉक्स आसानी से कर देता है!

India IT Business is the Danger because of Artificial Intelligence and Open AI

इन सब को देख कर के तो लगता है की आने वाले समय में भारत का जो BPO बिज़नेस है वह धीरे धीरे गिरावट होगी और इस बात में हैरानी भी नहीं होगी की आने वाले 5-10 साल में यह पूरी तरह ख़तम भी हो सकती है! ऐसे में जो लोग इसमें काम कर रहे है वे अगर अपने स्किल के ऊपर ध्यान नहीं देंगे तो वे भी बेरोजगार हो जाएगे!

What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin

आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है Cryptocurrency को आने वाले समय की Currency कहा जाता है, जो कि Decentralized सिस्टम पर आधारित होता है यानी कोई इसको कंट्रोल नहीं करता है य़ह मार्केट के Demand और Supply के आधर पर इसकी किमत तय होती है! लेकिन इसकी जो सबसे खास बात है Decentralized वहीं इसकी सबसे बड़ी समस्या भी है, क्योंकि इसकी कारण से इसमें उतार चढ़ाव अधिक होता है, इसी समस्या को दूर करने के Stablecoin को बनाया गया है, जो कि एक Cryptocurrency है पर इसमें उसके जैसे Volatility नहीं होती है!

क्या होता है Stablecoin

जब हम Stablecoin कि बात करते है तो य़ह एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी कीमत किसी दुसरी मुद्रा, कमोडिटी या वित्तीय साधन से जुड़ा होता है, यानी अब इसकी किमत में जो उतार चढ़ाव होगा वह जिसकी कीमत पर आधारित है उसके आधार पर होगा, यानी जिस Volatility के कारण से लोग Cryptocurrency में निवेश या लेने देने नहीं करते थे वे सभी काम आप इसके मदद से कर सकते है!

वैसे तो क्रिप्टोकरेंसी में Volatility ट्रेडर के लिए अच्छी होती है क्योंकि वह इसके मदद से ही अच्छे पैसे कमाता है लेकिन य़ह इसके आम लेने देन में इसके उपयोग को कम कर देता है, जैसे मान कर चलिए की आप के पास 1 कोई क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन है जिसकी आज के समय में 50000 रुपये किमत है आप इसको रख कर के कोई समान खरीदने के लिए जाते हो और तब आपको यह बात पता चलती है कि उसकी कीमत अब 48000 रुपये है यानी अभी सिर्फ आप 48000 रुपये का समान ही खरीद सकते है, इस प्रकार से इसका लेन देन करना कठिन हो जाता है!

लेकिन Stablecoin में ऐसा नहीं होता है यह आम तौर पर किसी Commodity या Currency की किमत के अनुसार इसमें बदलाव होगा, जिसके कारण से इसका आम दैनिक जीवन में इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है, आज के समय में दुनिया जिस प्रकार से तेज़ी से बदल रही है वह समय दूर नहीं है जब लोग Cryptocurrency जैसे दूसरे चीज़ो का उपयोग करने लगेंगे इससे मानवता का विकास और भी तेज़ी से होगा!

UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA

अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है!

भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा

  • 07 March 2023:- 7 मार्च को होली होने के कारण मार्केट में इस दिन काम काज बंद रहेगा!
  • 30 March 2023:- इस साल 30 March को रामनवमी होने के कारण से इस दिन मार्केट बंद रहेगा!
  • 04 April 2023:- महावीर जयंती होने के कारण से 04 अप्रैल को मार्केट बंद रहेगा!
  • 07 April 2023:- इस दिन Good Friday होने के कारण छुट्टी रहेगी
  • 14 April 2023:- डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती होने के कारण इस दिन मार्केट बंद रहेगा
  • 21 April 2023:- इस दिन id-ul-fitar ( रमजान ) होने के कारण
  • 01 May 2023:- इस दिन महाराष्ट्र डे होने के कारण मार्केट बंद रहेगा
  • 28 Jun 2023:- इस दिन Id-ul-bakar ( बकरीद) होने के कारण जून में एक दिन के लिए मार्केट बंद रहेगा
  • 15 August 2023 :- इस दिन National Holiday Independent Day होने के कारण मार्केट बंद रहेगा
  • 19 September 2023:- इस दिन गणेश चतुर्थी होने के कारण मार्केट बंद रहेगा
  • 02 October 2023:- भारत के राष्ट्र-पिता महात्मा गांधी की जयंती होने के कारण मार्केट बंद रहेगा
  • 24 October 2023:- इस दिन दशहरा के कारण छुट्टी रहेगा
  • 14 November 2023:- हिन्दुओ के प्रमुख त्योहारों दिवाली के कारण मार्केट इस दिन बंद रहेगा
  • 27 November 2023:- सिख धर्म के प्रमुख त्योहारों गुरुनानक जयंती होने के कारण इस दिन मार्केट बंद रहेगा
  • 25 December 2023:- इस दिन Christmas होने के कारण मार्केट बंद रहेगा

ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण नहीं दिया गया है!

Share Market Holiday 2023

शेयर मार्केट जिस दिन मार्केट की छुट्टी होती है उस दिन कोई Settlement का काम नहीं होता है यानी अगर आप ने आज कोई शेयर को खरीदा है या बेचा है और कल अगर छुट्टी है तो आपके Demate Account में पैसा 2 दिन में ना आ कर 3 दिन में आपके खाते में आएगा!

What is Vostro account in Hindi

क्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे देश में बैठा आदमी या व्यसायी को पैसा भेजता है!

क्या होता है Vostro Account

Vostro एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब होता है तुम्हारा खाता जैसे मन कर के चलते है आप को कोई सामान किसी दूसरे देश में भेजना है और वहा आपको उसके बदले में पैसा लेना है, जब आप अपना सामान ( प्रोडक्ट ) को भेज देते है तो वह सीधे पैसा आपको नहीं भेज सकता है इसके लिए एक Mechanism की जरुरत होती है इसमें जिसने आप से सामान मंगाया है उसका पैसा उस देश में स्थित आपके Vostro Account में जमा कर देगा, इस प्रकार से यह पूरा लेन देन पूरा होगा, वैसे ही अगर आप को किसी दूसरे देश में किसी व्यापारी से कोई सामान मांगना है तो उसके लिए आप अपने देश में उस व्यापारी के Vostro अकाउंट में पैसा जमा करना होगा, और उसके बाद वह आपको समान भेजेगा!

What is Risk and reward Ratio

जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को जो फल मिलेगा उसके अनुपात को ही Risk and reward Ratio कहते है!

जैसे मान कर चलते है आप मार्केट में कोई सामान जैसे की दाल-चावल लेने के जाते है, आप को कही से पता चलता है किसी कारण की वहज से आने वाले दिनों में दाल चावल की किमत दोगुनी होने वाली है, अगर ऐसा होता है तो आप का महीने का बजट बिगड़ जायगा तो आप सोचते है क्यों न पहले से दाल चावल को खरीद कर के रखा जाए जिससे अगर आने वाले समय में मूल्य बढ़ जाती है तो आपको कुछ रहात मिले लेकिन किमत बढ़ ही जाएगा ऐसा पहले से तय नहीं यह भी हो सकता है की किमत बढ़ने के बजाए कम हो जाए तो ऐसे में आपको नुक्सान हो जायगा दोनों की स्थिति में आपको कुछ न कुछ रिस्क जरूर है, लेकिन अगर आप पहले से सामान को खरीदते है तो आपको फायदा भी हो सकता है!

अब जैसे यह मान कर के चलिए की 10000 रूपए का सामान खरीद लेते है यह सोच कर के अगर कीमत 100% भी बढ़ती है आपको 10000 का फायदा होगा तो इसमें आपने रिस्क लिया, अब अगर सामान की किमत सच में दोगुना हो कर 2000 हो जाता है तब आपका Risk and reward Ratio होगा 1000/2000 = 1/2 यानी यह आपको यह बताता है की आप ने 1 रूपए कमाने के लिए कितना रूपए का रिस्क लिया!

जब आप शेयर मार्केट में कोई भी निवेश या फिर ट्रेडिंग करते है तो उसमे आप पैसा कमाएंगे या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है आपका Risk and reward Ratio कितना है, अगर आप कम रिस्क में अधिक मुनाफा कमा रहे है तो यह आपके अच्छी बात है, वही इसके विपरीत अगर आप अधिक रिस्क ले कर के कम फायदा कमा रहे है तो आप बहुत जल्द मार्केट से बाहर हो जाएगे!

What is Pledge share

अगर आप एक Fundamental Investor है तो आप ने Pledge Share के बारे में जरूर सुना होगा अगर आप किसी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस कर रहे है तो यह बहुत ही जरुरी चीज़ है, जिसको देख के के ही आपको किसी कंपनी में निवेश करना है या नहीं उसके बारे में अपनी फैसला लेना चाहिए, कोई भी एक सफल शेयर मार्केट निवेशक इसको जरूर देखता है, अगर आप भी एक सफल निवेशक बनाना चाहते है तो इसको जरूर देखना चाहिए, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा की आखिर यह होता क्या है तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते है!

क्या होता है प्लेज शेयर या गिरवी शेयर

इसको सुनने में ऐसा लग रहा है की यह किसी कंपनी का कोई खास तरह का शेयर होगा लेकिन ऐसा नहीं है यह भी आप जो शेयर मार्केट में शेयर खरीदते है उसके जैसा ही है, जब किसी के किसी शेयरहोल्डर या मालिक को पैसो की जरुरत होती है तो वह या तो उसके पास शेयर है उसको मार्केट में जो किमत है उस किमत पर बेच कर के पैसा जुटाए या फिर दूसरा तरीका होता उसके पास जो शेयर है उसको किसिस के पास में गिरवी रख के पैसा जुटाए!

पहले के समय में और आज भी भारत में लोग निवेश के लिए सोना ( गोल्ड ) सबसे लोकप्रिय था, क्योकि यह आभूषण के काम आता था और इसके अलावा लोगो इसको किसी और के पास में गिरवी रख कर के पैसा मिल जाता था, यही चीज़ Pledge Share के साथ भी होती है, लोग अपने पास शेयर है उसको गिरवी रख कर के पैसा जुटाते है!

What is Scaling in Share Market

अगर आप Scaling का मतलब आम तौर पर यह होता है की किसी चीज़ को बढ़ाना यानी कोई भी चीज़ अभी जितना है आप उसको आसनी से और कितना बढ़ा सकते है, कोई भी बिज़नेस जो अगर जो Scalable नहीं है तो उसमे काम करने वाली कंपनी अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी, जैसे कोई कंपनी है जो कि सीमेंट बनाने का काम करती है लेकिन वह अपने बिज़नेस और जिस क्षेत्र में काम करती है उसको नहीं बड़ा रही है तो आने वाले समय में कोई दूसरी कंपनी आएगी और उसके बिज़नेस को ख़तम कर देगी! आप ने एक कहावत तो सुनी ही होगी अगर आप आगे नहीं बढ़ रहे है तो इसका मतलब यह है की आप बाकि से पीछे हो रहे है! आप किसी भी कंपनी को देख लीजिये कोई भी कंपनी शुरुवात में छोटी होती है उसके बाद वह धीरे धीरे बड़ी बनती है अपने बिज़नेस को बढ़ती है और फिर एक समय ऐसा आता है जिसमे कंपनी की ग्रोथ कम हो जाती है और फिर धीरे धीरे बिज़नेस कम होते जाता है और फिर धीरे से कंपनी मार्केट से ग़ायब हो जाती है, आप Nokia को देख लीजिये कंपनी कितनी बड़ी थी लेकिन कंपनी समय के साथ अपने आप को बढ़ा नहीं पाया और मार्केट से बाहर हो गयी!

Scaling in Trading and Investing

जब आप कोई भी Trade या Investment करते है और आपका वह ट्रेड या इन्वेस्टमेंट सही हो जाता है तो फिर आप उसके बाद आप उस सही ट्रेड को किस प्रकार से और बढ़ा सकते है इसको ही Scaling कहते है, आप सभी तो Rakesh Jhunjunwala को तो जानते ही होंगे ुषोने सबसे अधिक किसी शेयर में पैसा कमाया है तो वह शेयर है Titan उसके पोर्टपोलिओ बड़ा हिस्सा को देखगे तो वह TITAN कंपनी की है, लेकिन क्या आपको यह पता है उन्होंने जब यह शेयर में सबसे पहले निवेश किया था तब उनको भी यह बात पता नहीं थी उन्होंने जैसे जैसे शेयर की किमत बढ़ती गया उन्होंने धीरे धीरे अपने Position को बढ़ाते गए इसको ही Scling कहते है!

इसको ही आप Trading में करते है कोई भी बड़ा Trader किसी भी ट्रेड में सबसे पहले एक छोटी Position बनता है और फिर Price उनके दिशा में जाता है तो वे और पोजीशन को बढ़ाते जाते है इसको ही Scaling कहते है!

Why Adani Group Share Fall After Hindenburg Report

Adani, Adani Group

आप सभी तो यह जानते होंगे की जब से Hindenburg ने रपोट निकला है उसके बाद से ही Adani Group की मुसबित कम होने का नाम नहीं ले रहे है, कमपनी के शेयर की किमत, बांड की वैल्यू, और इन्वेस्टर का भरोशा इन सभी का लगातार नुकसान होता जा रहा है, अगर आपभी देखगे तो एक समय पर Gautam Adani दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी थे और आज वे दुनिया के 28 वे आमिर आदमी तक फिशल गए है!

इन सभी घटना में लोगो को दो भागो में बाट दिया है पहला वे जो की यह कह रहे है कि अडानी जी सही है दूसरा वे जो कहते है की गौतम अडानी ने गलत किया, इन सब के बीच में जिस ने उन कंपनी निवेश किया था चाहे वे सीधे तरीके से या फिर Mutual Fund या ETF के माध्यम से उन सभी का पैसा का घाटा हुआ है, कंपनी अलग अलग तरीको से इस समस्या से अपने आप को बाहर निकलने की कोशिश कर रही है, चाहे वे भारत और विदेशो के निवेशकों के माध्यम से कंपनी के 20,000 Cr. के Adani Enterprises के FPO को मार्केट में किमत उससे अधिक किमत पर Subscribe कराना या फिर मीडिया के माध्यम से और Ligal तरीको से बचाओ करना लेकिन इसके बाद कंपनी शेयर की किमत लगातार गिरावट हो रही, इसके पीछे क्या कारण चलिए आज हम आपको यह बताते है!

अडानी ग्रुप गिरने के कारण

  • इसका सबसे बड़ा करना शेयर का किमत महंगा होना, ग्रुप के आप किसी भी कंपनी के शेयर को देख ले सभी की PE मार्केट के दूसरी कंपनी के तुलना में बहुत अधिक था, Adani Enterprices का शेयर का PE 300 के अभी अधिक था, इस कारण से जब ये खबर आया लोग ने जो इसके शेयर में निवेश करना चाहते थे वे भी अधिक महंगा होने के कारण इसमें खरीदारी करना बंद कर दिया जिस कारण से इसकी किमत में गिरावट होने लगी!
  • दूसरा बड़ा कारण है कंपनी के पास कर्जा बहुत अधिक है अगर कंपनी की Market Cap से इसके तुलना में वैसे तो ये कम है और कंपनी ने कभी कोई Payment देने में देर नहीं किया लेकिन इसके बाद भी यह दूसरे कंपनी से अधिक होने के कारण लोग इसके शेयर से बिकवाली करने लगे!
  • किसी भी कंपनी का शेयर पर मार्केट के सेंटीमेंट का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है अगर कंपनी के प्रति लोगो का सेंटिमेंट अच्छा है तो लोग शेयर में अधिक कीमत पर भी खरीदारी करते है लेकिन अगर कंपनी का सेंटीमेंट अच्छा नहीं है तो शेयर कितना भी सस्ता क्यों ना हो लोग शेयर में खरीदारी करते ही नहीं है, यही इस ग्रुप के साथ भी हुआ और लोग ने इसमें गिरावट होने के बाद भी इसमें खरीदारी नहीं कर रहे है!
  • कंपनी ने इसके अलावा अपने शेयर को Pledge भी किया हुआ है, जब शेयर में गिरावट हुआ तो जिनके पास शेयर Pledge थे वे सभी भी शेयर को बेचने लगे इस कारण से शेयर में गिरावट होने लगी!

क्या अडानी ग्रुप खत्म हो जाएगा

Adani, Adani Group

जब से हिन्डेबर्ग ने अपनी रिपोर्ट को निकला है उसके बाद से अडानी ग्रुप के जितने भी शेयर मार्केट में लिस्टेड है उन सभी में तेज़ गिरावट का दौर जारी है, कंपनी का जो FPO है जिसके माध्यम से अडानी ग्रुप 20000 करोड़ रूपए जुटाने वाली थी उसको भी कंपनी ने वापस ले लिया है तो अब ऐसे में सवाल आता है कि किया अडानी ग्रुप ख़तम हो जायगी क्योकि इसके ऊपर कर्ज के ऊपर दबी हुई है, और कंपनी इसको अगर जल्द से जल्द दे नहीं कर पाती है, तो कंपनी के भविष्य के ऊपर संकट है, क्योकि कंपनी अगर अपने खुद के मुनाफे से अगर अपने कर्ज को देना चाहे की तो इसमें कंपनी को बहुत अधिक समय लग जायगा और साथ हे साथ कंपनी का कर्ज धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है, इसके अलावा कंपनी को अगर अपना और विस्तार करना है तो उसके लिए इसको पैसो की जरुरत होगी तो कंपनी को उसके लिया अभी और कर्जा चाहिए, कंपनी अगर अपना पुराना कर्जा ही नहीं चुका पाएगी तो नया कर्जा उसको कहा से मिलेगा, इसके अलावा कंपनी दूसरा तरीका होता है पैसा जुटाने का और वह है Bond Makret के जरिया, लेकिन वह भी कंपनी के लिए अच्छे संकेत नहीं है कंपनी के बांड में लगातार गिरवाट है इसके अलावा क्रेडिट सुईस ने बांड के माध्यम से कर्जा देने पर भी रोक लगा दिया है!

इन सब परिस्थति को देखे तो Adani Group के लिए करो या मरो की स्थिति है, ऐसे कंपनी क्या यह ग्रुप ख़तम हो जायगा, चलिए जानते है

  • अडानी ग्रुप पिछले 30 सालो से अधिक समय से काम कर रही है इसकी शुरुवात 1988 में हुआ था तब से यह कंपनी काम कर रही है ऐसे में कंपनी के पास एक लम्बा अनुभव है, कंपनी ने इस बीच में कई उतर चढ़ाव देख लिया है कंपनी ने हर बार अपने आप को कठिन परिस्थति ने निकला है चाहे वह 1992, 2000 हो या फिर 2008 में Financial Crisis कंपनी के पास एक लंबा अनुभव है, जो कंपनी के लिए अच्छी बात है! कंपनी इसमें से भी बाहर निकल जायगी!
  • कंपनी ने इसके अलावा अपने सामने कई ग्रुप को बर्बाद होते देखा है, Anil Ambani, Vijay Maliya, Veadiocon, जैसे कंपनी को कंपनी ने इन सब की गलती दुबारा यही नहीं करेंगे, कंपनी इसमें से निकल जाएगी, और भी मजबूत हो कर निकल सकती है!
  • कंपनी के ऊपर ये जो रिपोर्ट में कहा गया है उसमे से एक भी बात अभी तक साबित नहीं हुआ है, देश की किसी भी जज ने किसी भी कोर्ट ने अभी तक कुछ नहीं कहा है!
  • कंपनी ने अभी तक क्कोई भी लोन को देने में कभी भी देरी नहीं किया है, कंपनी अपने हर लोन की किस्त समय पर दे देती है, अगर कंपनी ऐसा नहीं कर पाती तो कंपनी के संकट की बात होती!
  • कम्पनी के अलावा इसके पास Asset भी बहुत सारे है, अगर कंपनी को पैसे की जरूरत होगी तो वह इसमें से किसी भी एसेट को बेच कर के पैसा जुटा सकती है !

आपको लोन Loan कब लेना चाहिए

अगर आप किसी से पूछेंगे की लोन लेना अच्छी बात है या फिर बुरी तो आपको अधिकतर लोग यह कहते हुए मिल जाएगे की लोन लेना अच्छा नहीं होता है, अगर आप ने लोन लिया हुआ है तो इसका मतलब यह है की आप के पास पैसे कम है गरीब आदमी है, आपके पास पैसा नहीं है इस कारण से आप ने Loan लिया होगा, तो चलिए आज हम इसको असलियत के बारे में बताते है!

What is Loan

Loan का मतलब होता है की किसी से पैसा उधार लेना, और बदले में आप ने जिससे उधार लिया उसको आप बदले में ब्याज देते है, आप किसी को कितना पैसा ब्याज में देते है वह इस बात पर निर्भर करता है की आप ने कितने समय और किसी Interest Rate पर ब्याज को लिया हुआ है, इसमें जो पैसा देता है उसको ब्याज के रूप में फायदा होता है और जो पैसा लेता है उसको जरुरत होने पर पैसा मिल जाता है!

क्या Loan लेना सही है

अगर आप ऊपर में लोन लेना क्या होता है ये बात जान लिया होगा तो आपको यह लगता होगा की लोन लेने से आपको बेकार में उसमे ब्याज देना होता है जिससे आपको नुकसान होता है साथ ही साथ जो लोन देता है उसको बिना कुछ करे ही फायदा होता है, जैसे अगर आपने 100000 रूपए किसी से एक साल के लिए 15% इंटरेस्ट रेट पर लोन लिया हुआ है तो आपको एक साल के बाद 1,15,000 रूपए लौटने होगा, यानी 15,000 रूपए आपको एक्स्ट्रा देने होगा!

अब हम यह बात करते है की आपको Loan लेना चाहिए या फिर नहीं तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आप इसको लोन किस कारण से ले रहे है, दुनिया में जितनी भी कंपनी है वे सभी अपने कंपनी के विस्तार के लिए लोन लेती है, दुनिया में लगभग हर कंपनी लोन लेती है, किसी भी कंपनी को कोई नया प्लांट लगाना हो या फिर कोई नया बिज़नेस की शुरुवात हर कंपनी लोन लेती ही है! आप दुनिया भर के जितने भी देश है उसको देख लो हर सरकार लोन लेती है!

अगर आप किसी ऐसी चीज़ के लोन लेते है जिससे की आपको जितना आप Interest दे रहे है उससे अधिक फायदा होता है तो आपको Loan लेना चाहिए, अगर आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए नया बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन लेते है तो यह सही होता है लेकिन अगर आप ऐसे चीज़ो के लिए उधार लेते है जिससे आपको कुछ फायदा नहीं होता है, बल्कि समय के साथ आपने जो चीज़ लिया हुआ है उसकी किमत कम ही होने वाली है, तो ऐसे में आपको लोन लेने से बचना चाहिए! आज के समय में लोग दिखावे के लिए जैसे मोबाइल, घर, कार इन सभी के लिए क्रेडिट कार्ड या फिर बैंक से लोन लेट है इन सभी से उनको कुछ फायदा तो होता नहीं है, साथ ही साथ उन्होंने जो सामान लिया हुआ होता है उसकी वैल्यू भी समय के साथ कम होती रहती है, इससे उनको नुकसान होता है!

इसके विपरीत जब आप लोन ले कर के अपना कोई बिज़नेस शुरू करते है, जिससे की आपको फायदा होता है और वह फायदा आप जो मेहनत कर रहे है और आप जो इंटरेस्ट में एक्स्ट्रा पैसा देने वाले है उससे अधिक है तब वह आपके लिए अच्छा है, हर कंपनी ऐसे ही बड़ी बनती है!

ITC Company Business Model Hindi

ITC इस कंपनी की शुरुवात तम्बाकू बनाने से हुआ था और आज यह भारत की सबसे बड़ी भारतीय FMCG कंपनी में से एक है, यह आज बहुत सरे Business Segment में काम करती है आज हम आपको इसके बारे में बताते है!

ITC कौन कौन से क्षेत्र में काम करती है

  • FMCG : कंपनी का FMCG के क्षेत्र में बहुत सारे प्रोडक्ट है, इसमें कंपनी आटा, बिस्कुट, सिगरेट, Cookies, अगरबत्ती, धुप, जैसे प्रोडक्ट आते है!
  • HOTEL:- कंपनी इसके अंतर्गत बहुत सारे होटल आते है, यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी होटल चैन कंपनी है !
  • AGRI BUSINESS:- कंपनी बहुत सारे एग्रीकल्चर प्रोडक्ट की पैकिजिंग और वितरण का काम करती है !
  • PAPERBORDS & SPECIALTY PAPERS:- कंपनी इसके अंतर्गत कागज की मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है!
  • INFORMATION TECHNOLOGY
  • PACKING

ITC कंपनी बहुत सारे बिज़नेस है, अगर कंपनी की हिस्ट्री की बात करे तो इसकी शुरुवात 24 अगस्त 1910 में Imperial Tobacco Company of India Limited, इसके बादसाल 1970 में इसका नाम बदल कर के India Tobacco Company Limited कर दिया गया और इसके बाद 1974 में I.T.C. Limited इसके बाद कंपनी का बहुत सारे क्षेत्रो में अलग अलग बिज़नेस होने के वजह से इसका नाम 18 सितम्बर 2001 को ITC Limited कर दिया गया लेकिन आज भी लोग इसको इंडियन तम्बाकू कंपनी के नाम से ही जानते है !

ITC FMCG BUSINESS

कंपनी इसके अंतर्गत बहुत सारे प्रोडक्ट और ब्रांड की पोर्टफोलियो है,कंपनी का अधिकतम रेवेन्यू इसी से ही आता है, कंपनी का नीचे दिए हुए फोटो में सारे ब्रांड के अंतर्गत अपने प्रोडक्ट को बेचती है, इसमें कंपनी अपने अलग अलग ब्रांड के माध्यम से अलग अलग उम्र के लोगो को टारगेट करती आप भी इसमें से बहुत सारे प्रोडक्ट का उपयोग आप भी जरूर करते होंगे! FMCG के बिज़नेस में डिस्ट्रीब्यूशन सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है, कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी बहुत अच्छा है जिसके मदद से अगर कंपनी को कभी कोई नया प्रोडक्ट मार्केट में लाना होता है तो वह आसानी से लोगो तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा पाती है!

ITC FMCG BUSINESS

ITC CIGRATE BUSINESS

कंपनी का दूसरा बिज़नेस है तम्बाकू का कंपनी को सबसे अधिक फायदा इसी से आता है, कंपनी बहुत प्रकार के सिगरेट का उत्पादन, डिस्ट्रीब्यूशन और सेलिंग का काम करती है, कंपनी इस क्षेत्र में मार्केट लीडर है!

कंपनी ऊपर दिए गए Brand के नाम से सिगरेट को बनाती है और उनको बेचने का काम करती है! कंपनी इसके अलावा दूसरे देशो में इसका एक्सपोर्ट करने का भी काम करती है!

AGRI Commodities & Ruler Service

इसके अंतर्गत कंपनी बहुत सारे एग्री प्रोडक्ट को पैकिंग और सेल्लिंग का काम करती है!

Why Position Sizing Important In Trading

Positon Sizing Hindi

बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको वे समझ नहीं पाते है और मार्केट में जब उनको नुकसान होता है तो वे उससे बाहर हो जाते है वह चीज़ है “Position Sizing

जब आप कोई भी ट्रेड को करते है तो उस ट्रेड में आप कितना पैसा से ट्रेड करेंगे उसको पोजीशन साइज कहते है, अब आप के मन में यह सवाल आता है की यह इतना अधिक क्यों महत्वपूर्ण है, तो इसको हम आपको आगे बताते है!

Trading में रिस्क तो रहता है, आप के पास कितना भी अच्छा System क्यों न हो, आपको इसमें काम करते कितना भी समय क्यों न हो गया हो आपको 100% ट्रेड कभी भी आपके सही नहीं हो सकते है आप चाहे जितना भी अच्छा ट्रेड कर ले आप को नुकसान जरूर होगा, इस मार्किट में जितना भी सफल बड़े बड़े ट्रेडर है उनको भी नुकसान होता ही है, फिर भी वे अंत में फायदे में रहते है, ऐसा इस कारण से होता है पोजीशन साइज ! Trading Probability का खेल है आप कोई भी ट्रेड लेते है, आपको या तो फायदा होगा या तो आपको नुकसान होगा इन दोनों में से अलग कुछ भी नहीं होगा!

अब आप मन कर के चलिए की आपके पास 1 करोड़ रूपए है और आप कोई भी ट्रेड कर रहे है चाहे वह Intraday, Swing, या फिर Position Trading अगर आपके पास जितने पैसे है उतने पैसे को एक ही ट्रेड में लगा देंगे और अगर आपका ट्रेड सही होता है तो आप फायदे में होंगे और अगर यह गलत होंगे तो आपको नुकसान और आपका पैसा कम हो जाएगा अगर आप ऐसा तीन चार भी गलत होंगे तो आपका पैसा आधे से भी कम हो जाएगा क्योकि इस मार्केट में कोई भी चीज़ पहले से भी तय नहीं है, और आप कुछ समय में इसमें से बाहर हो जाएगे!

आप हम दूसरी स्थिति के बारे में बात करते है, आप के पास 1 करोड़ रूपए है लेकिन अब आप ट्रेडिंग में जो भी ट्रेड लेंगे उसमे 5% से अधिक पैसा निवेश नहीं करेंगे, ऐसे में आप एक समय में एक से अधिक ट्रेड एक समय में ले पाएगे अगर आप के 3-4 ट्रेड गलत भी हो जाते है तो भी आपके कुछ ट्रेड ऐसे होंगे जिसमे आपको फायदा होगा, इस तरह से आप अंत में फायदे में रहेंगे, जब आप मार्केट समय तक रहेंगे तब आपके सफल होने की संभावना अधिक होगी!

इसको आप इस प्रकार से से समझ सकते है, की आप क्रिकेट खेल रहे है और आपको क्रीज़ में है आप, और मैच का अंतिम गेंद है आपको जीतने के लिए चौका या सिक्स लगना है कितनी संभावना है की आप मैच जीतेंगे, यह बहुत कम है!, वही अगर आप लास्ट ओवर के पहली गेंद खेल रही है और आपको 6 रन की जरुरत है तब आप के मैच जीतने की कितनी सम्भावन होगी, दोनों में रन सामान है लेकिन गेंद ( ट्रेड ) की संख्या बढ़ने पर आपके सफल होने की संभावना अधिक हो जाती है! साथ ही साथ यह भी देखे की अगर आप लास्ट गेंद से सिक्स लगाना है तो आप कैसे भी गेंद हो आप उसको बाउंड्री मरोगे और ऐसे में आप आउट भी हो सकते है लेकिन दूसरे में आप सिंगल-डबल और अच्छी गेंद पर बॉउंड्री लगा कर के आप आसानी से मैच को जीत सकते है!

आपको यह पोस्ट कैसा लगा इसको दूसरे के साथ शेयर जरूर करे