चार्ट पैटर्न तीन प्रकार के होते हैं :- चार्ट पैटर्न बहुत प्रकार के होते हैं जब हम किसी के जो मार्केट में जो सौदा हुआ रहता है वह जो आकृति दर्शाता है उसे उसका चार्ट पैटर्न Chart Pattern कहते हैं! चार्ट पैटर्न ना बहुत प्रकार के हो सकते हैं ! आप किसी भी चार्ट को उससे उसकी आकृति के अनुसार उसे उसका नाम दे सकते हैं !
- ऊपर के ऊपर जाने वाले चार्ट :- इस तरह के चार्ट के दिशा ऊपर के तरफ होती और यह चार्ट के दिशा ऊपर के तरफ होती है ! यह चार्ट में हमे लॉन्ग टाइम में हमे अच्छा रिटर्न है, इस प्रकार के ट्रेंड को हम Uptrend कहते है !
- निचे के तरफ जाने वाले चार्ट :- यह चार्ट कि जो दिशा होती है वह निचे के तरफ होती है यह चार्ट में जो शेयर होता है वह नुकसान होता है इसमें हमे केवल नुकसान होता है , इस तरह के स्टॉक से हमे बच कर रहना होता है इसमें हमे निवेश नहीं करना है
- एक जगह के आसपास रहने वाले चार्ट :- इसे तरह के चार्ट एक प्राइस के आस पास घुमाती रहती है यही स्टॉक एक सीमा के न तो आगे जाती है ना जाती तो निचे जाते इस तरह के स्टॉक में भी हमें निवेश नहीं करना चाहिए अगर कोई कंपनी बहुत अच्छा हो तब हमें एक बड़े ब्रेकआउट का इंतजार करना चाहिए और जब वह ब्रेकआउट आ जाता है यानी से अपनी रेंज से आगे बढ़ जाता है तब हमें उस शेयर में निवेश करना चाहिए!