भारत की सबसे ज्यादा लाभांश देने वाली कंपनी:-
- Coal India:- दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा कोयला का खदान ईसी कंपनी के पास है!
- NTPC :- भारत की सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी
- NMDC:- सबसे ज्यादा लोहे के अयस्क का खनन करने वाली कंपनी
- PFC :- भारत सरकार कि पावर फाइनेंस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है
- NLC:- कोयले का खनन और बिजली का उत्पादन करने वाली कंपनी
दोस्तों भारत सरकार की ईन कम्पनी का लाभांश हमेशा अच्छा होता है, अब इन कम्पनी में निवेश कर के रेग्युलर ईनकम कमा सकते हैं!