Breakaway Gaps
दोस्तों टेक्निकल एनालिसिस में Gaps को बहुत ध्यान दिया जाता है! अगर आपको ईसके बारे में पता है तो आप अपना बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं और साथ ही साथ मुनाफा भी कमा सकते हैं!
Gap क्या होते हैं
जैसे आप मान के चलिए आपने आज शेयर को ₹100 पर खरीदा और अगले दिन आप ने पाया कि पहला दाम ही ₹103 था ! यह सुबह खुला ही बड़े Gap के साथ कल जो आदमी खुशी-खुशी ₹100 में शेयर बेचना चाहता था और ₹100 पर आखिरी Trade भी हुआ था पर आज वह ₹103 में बेच रहा है!
रातों-रात बेचने वाले का विचार है वह बदल गया कोई भी ₹100 पर शेयर बेचने को राजी नहीं है! उनके शेयर के प्रति प्राइस का विचार जो है वह बदल गया है!
इसका क्या कारण है
इसके बहुत से कारण हो सकते हैं हो सकता है कि कंपनी का रिजल्ट आ गया हो विदेशी मार्केट के संकेत Dow Jhones या SGX Nifty भी इसे प्रभावित करते हैं, वहां के उठापटक भी से प्रभावित करते हैं! सरकार की पॉलिसी चेंज होने पर भी इसका प्रभाव पड़ता है!
इससे कैसे बचें:- मार्केट के इस तरह के Gap के कारण जो इन्वेस्टर है वह अपने आपको फंसा हुआ पता है उसने कोई शेयर ₹100 पर बेचा और अगले दिन उसकी वैल्यू ₹103 हो गए , या ऊसने शेयर को ₹100 पर खरीदा और अगले दिन उसकी वैल्यू एक ₹95 हो गई!
ईस तरह के Gap को आप टेक्निकल चार्ट की मदद से अनुमान लगा सकते हैं, कई ऐसे ट्रेडर्स है जो केवल Gap पर ही ध्यान देते हैं और बहुत पैसा कमाते हैं! Gaps बेचने और खरीदने वाले के साइकोलॉजिकल चेंज के कारण होता है! एक आम इन्वेस्टर के लिए जो टेक्निकल एनालिसिस के बारे में नहीं जानता उसके लिए Gap एक बहुत बड़ी दीवार है वह अपना बहुत सारा पैसा इसी में खो देता है! अगर आप इसके बारे में सही तरीके से जान लेते हैं तो यहां आपको बहुत पैसा कमा कर के भी देता है!
जैसे यह बंधन बैंक का चार्ट है 31 जुलाई को बंधन बैंक का 345 पर बंद होता है और 2 अगस्त के दिन वह ₹321 के प्राइस पर ओपन होता है और इसके बाद आ कम होते होते वह लोअर लेवल 304 पर आकर लास्ट ट्रेडिंग 308 रुपए पर होता है! अगर अपने 3 अगस्त को उसकी ओपनिंग प्राइस ₹321 या 320 पर बेचे होते तो या Shor Selling किया होता तो आपको 12 रूपये का फायदा होता!
जब भी कोई शेयर बड़े ग़ेप के साथ ओपन होता है तो यह Trend Reverse को बताता है, ऐसे में हमें पिछले दिन कि Closing Price को Stop Loss लगा कर Trading करना चाहिए!