BSE T Group का मतलब होता है, Trade to Trade इस GROUP के Stock में शेयर कि Interaday Trading नहीं होती! इस कैटेगरी में आप स्टाक को केवल डिलीवरी में ही खरीद सकते हैं, इस केटेगरी के स्टॉक में आपको शेयर की डिलीवरी लेनी जरूरी होती है!
जब किसी कंपनी के स्टॉक में शेयर कि Volatility उतार बहुत ज्यादा हो जाती है तो उसमें शेयर Manupulation का डर रहता है इसलिए बीएससी उसे T Group में डाल देती है!
किसी Stock को T-Group में कब डाला जाता है
जब कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में लिस्ट होती है और उसका मार्केट कैपीटलाइजेशन और नंबर ऑफ शेयर कम होते हैं तब बीएससी उसे T Group में डाल देती है!
जब किसी शेयर में Trade होने वाली शेयर की मात्रा कम हो जाती है तो स्टॉक में Manupalition ( किसी व्यक्ति के द्वारा शेयर कि वैल्यू कम या ज्यादा करना) ना हो और इन्वेस्टर का पैसा सुरक्षित रहें इसके लिए भी उस Stock को T ग्रुप में डालती हैं!
वह स्टॉक जो Future And Option और Derivative Segment का हिस्सा नहीं रहते उन Stock को टी ग्रुप में डाला जाता है!
T Group Stock के बारे में जानकारी:-
- इसमें स्टॉक का Trade to Trade Satelment होता है!
- इसमें अगर आप स्टॉक को आज खरीदते हैं तो जब तक का स्टॉक आपके डीमेट अकाउंट में नहीं आ जाता यानि 2 दिन तक तब तक आप शेयर को बेच नहीं कर सकते!
- इसमें स्टॉक के अपर और लोअर सर्किट 5 प्रतिशत होती है ! मतलब 1 दिन में इसकी प्राइस 5% या तो बढ़ सकती है और यह 5% कम हो सकती है उसके अंतिम दिन क्लोजिंग प्राइस के उसके बाद इसमें दिन भर के लिए ट्रेड नहीं कर सकते हैं!
- आप इस तरह के शेयर में BTST आज खरीद कर कल बेच नहीं सकते, इस Gruop के शेयर में कोई Broker आपको Margine भी नहीं दे सकता !