Equity Market क्या होता है?

Equity का हिंदी में मतलब होता है हिस्सेदारी जब हम शेयर मार्केट में किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो हम उस कंपनी की शेयर की रूप में एक हिस्सा खरीदते हैं! जब कंपनी लॉन्ग टर्म में  अच्छा प्रदर्शन करती है तब हमें उसके मुनाफे का एक हिस्सा मिलता है और जब वह खराब प्रदर्शन करती है तब हमें उसमें नुकसान भी होता है, इसीलिए शेयर मार्केट को Equity Market भी कहा जाता है!

 मान लीजिए कि आप कोई कंपनी खोलना चाहते हैं आपको कंपनी खोलने के लिए एक करोड़ रुपए की आवश्यकता है लेकिन अभी आपके पास केवल 40 लाख रुपए ही हैं तो आपको कंपनी खोलने के लिए 60 लाख रुपए की और जरूरत होगी !
Equity Market,
 आप 60 लॉख रुपए दो तरीके से प्राप्त कर सकते हैं या तो आप बैंक या किसी व्यक्ति से उधार ले सकते हैं या फिर आप 60 लाख के बदले किसी व्यक्ति या अपने दोस्तों को अपनी कम्पनी में हिस्सेदारी दे सकते हैं, मान लेते हैं कि अपने 60 लाख रुपये को 6 हिस्से में बांट कर सभी से 10-10 लाख रुपये लेकर ऊन्हे अपनी कम्पनी में हिस्सा दे देते हैं, तो अब अपके पास कम्पनी कि 40 लाख निवेश के बदले 40% हिस्सेदारी है और साथ हि साथ आपके दोस्तों को दस लाख निवेश के बदले 10-10% हिस्सेदारी मिली उसे ही इक्विटी कहते हैं!

Equity Market Importance : इक्विटी मार्केट का महत्व

दुनिया के विकास के लिए Equity Market महत्वपूर्ण है, क्योकि अगर यह नहीं होती तो जो आज हम ये बड़ी बड़ी कंपनी जो देख रहे है ये नहीं होती !हर कंपनी को विकास के लिए पैसो की जरुरत होती है ! ये पैसा Bank नहीं दे सकती है, अगर देती है तो भी कंपनी को Interest देना होता है ! तो ऐसे में अगर Equity Market नहीं होती तो ये Company अपना विस्तार नहीं कर पाती !

Equity Market Risk

जब आप Equity Market में निवेश कर के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, लेकिन इसके साथ इसमें जोखिम भी रहता है, आप गलत शेयर में निवेश कर के अपना पैसा और समय दोनों बर्बाद कर सकते है, आपको Equity Market में निवेश करने से पहले इसके बारे में अच्छी सी जानकारी पता कर लेना चाहिए !
 
Equity Market में निवेश करने के तरीक़े 
 
  • Equity Mutual Fund के माध्यम से
  • IPO में निवेश कर के
  • ETF के माध्यम से निवेश कर सकते है
  • सीधा किसी कंपनी का शेयर खरीद कर
Equity Market में निवेश करना बिना जानकारी के जोखिम भरा हो सकता है इसलिए पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होने के बाद ही निवेश करे !
 

1 thought on “Equity Market क्या होता है?”

Leave a Comment