Exchange Traded Fund यानि वह फंड जो स्टॉक मार्किट मे ट्रेड होती है ! ETF स्टॉक मार्किट में शेयर के जैसे ट्रेड होती है इसे हम शेयर की तरह खरीद सकते हैं बेच सकते हैं और साथ ही साथ इसमें ट्रेडिंग भी कर सकते हैं, ETF को हम मार्केट समय में किसी भी समय फंड को खरीद सकते हैं, बेच भी सकते हैं उसे Exchange Traded Fund कहते है !
ETF को जानने से पहले यह जान लेते है कि फंड क्या होता है FUND का मतलब होता लोगों से इकट्ठा किया गया पैसा, कोई भी Asset Management Company आपके दिया हुआ पैसे के लिया एक फण्ड मैनेजर होता है जो आप जो पैसे को यानि FUND देते हो उसे वह कंपनी के बारे में रिसर्च कर के निवेश करती और जो रिटर्न आता है उसे आपके इनवेस्टमेंट के आधार पर आपको देती है !
लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड कुछ LIMITATION होती है, इसमें आपको पैसा लम्बे समय तक HOLD करना होता है आप इसकी जगह पर ETF में निवेश कर सकते है !जिसमे आप अपना पैसा कभी भी निकल सकते हो
ETF भी एक तरह का फंड है लेकिन यह म्यूच्युअल फंड से अलग है!
ETF और MUTUAL FUND में अंतर
- जब हम ETF में पैसे निवेश करते हैं तो ऊसे किसी भी समय निकल सकते हैं जबकि Mutual Fund में आपको पैसे निकालने के लिए 4 से 6 दिन लगते हैं!
- ETF में फंड कि लाईव Trading होती है जबकि Mutual Fund में ऐसा नहीं होता!
- ETF में Fund Manager आपके पैसे को पूरा निवेश कर देता है जबकि Mutual Fund Manager को अपने पास कुछ कैश रखने जरूरी होता है!
- ETF मैं निवेश करने के लिए Demat अकाउंट की जरूरत रहती है, Fund जो है वह आपके Demat Account में रहता है! Mutual Fund में Demat Account कि जरूरत नहीं होती!
- ETF में आप कुछ Brokerage Charge देते हैं जबकि Mutual Fund में आपको Exit Amount देना होता है! जो कभी कभी 1% के आसपास होता है!
- Mutual Fund में आपका पैसा लंबे समय तक निवेश करते हैं! ETF में कम समय या ज्यादा समय के लिए निवेश कर सकते हैं!
ETF दो प्रकार का होता है:-
1. Active Traded Fund :- ईसमे ं फंड मैनेजर Imdex के कम्पनी को रिसर्च कर के आपके फंड को निवेश करता है!
2.
Passive Traded Fund:- ईसमें आपका Fund Index में कम्पनी कि जो हिस्सेदारी ऊसी अनुसार फंड को निवेश करता है!
Passive Taded Fund में आपको रिटर्न Index के रिटर्न जितना या उससे थोड़ा कम मिलता है! जबकि Active Traded Fund में रिटर्न Index के रिटर्न के ज्यादा भी मिल जाता है!
आप ETF मे निवेश कैसे कर सकते हैं:-
ईटीएफ में निवेश करने के लिए आपके पास डीमेट अकाउंट का होना जरूरी है, ईटीएफ शेयर मार्केट में लिस्ट होती है आप इसे बाजार के वर्किंग समय में किसी भी वक्त खरीद या बेच सकते हैं ! आप जिस भी ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं उसके ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं !
भारत में कौन-कौन से ईटीएफ है:-
1. Gold ETF
2. SENSEX ETF
3. NIFTY BANK ETF
4. NIFT 500 ETF
5. NIFTY 50 ETF
और भी बहुत तरह की ईटीएफ है जो आपको जिस भी ब्रोकर में आपका डिमैट अकाउंट है उसमें आप पता कर सकते हैं !
ETF इतना लोकप्रिय क्यों है
ETF का इतना लोकप्रिय होने का कारण है, Government Policy सरकार के पास जो भी पैसा आता है या फिर Employees Fund, Pension Fund यह सभी अगर शेयर मार्केट में निवेश करना होता है तो यह केवल ईटीएफ के माध्यम से ही कर सकते हैं इनको सीधे किसी भी शेयर में खरीदारी या बिकवाली का अधिकार नहीं रहता है इसके अलावा बहुत सारी कंपनियां और सरकारी कंपनियां भी अपने पैसे को निवेश केवल ईटीएफ के माध्यम से ही कर सकती है वह सीधे किसी शेयर को नहीं खरीद सकते ! इसके अलावा अगर हमारे देश के Finacial Body और दूसरे देश की Investment Company अपना पैसा ETF के द्वारा ही निवेश करती है इस कारण से यह इतना अधिक लोकप्रिय है और अगर आप लंबे समय में देखेंगे तो इसने 12 से 14% CAGR रिटर्न आफ दिया है जो कि एक Risk फ्री रिटर्न है!
6 thoughts on “ETF Exchange Traded Fund क्या होता है”