दोस्तों हम सब ने बचपन में फिल्मों में एक बात जरूर सुना होगा कि ‘तू कौन से टाटा बिरला के खानदान का है” आज हम आपको ऊसी बिड़ला समूह के संस्थापक घनश्याम दास बिड़ला के बारे में बताने वाले है ईनका जन्म 10 अप्रैल 1994 को पिलानी राजस्थान में हुआ था यह बचपन में बहुत गरीब हुआ करते थे !
लेकिन हमेशा से ही उन्हें खुद पर भरोसा था उन्हें यकीन था कि वह कुछ बड़ा काम करेंगे और इसी भरोसे ने उन्हें वह सब कुछ दिया जिसे हम सभी पाना चाहते हैं !
जब उनकी मृत्यु हुई तो उनके बिरला ग्रुप के पास दो सौ कंपनियां थी जिनकी संपत्ति 2500 करोड़ के आसपास थी, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि कभी वो अपने भाई के साथ एक कमरे के किराए के मकान में रहते थे उसी कमरे में भी सोते थे उसी में खाना बनाते थे और उसी में कपड़े धोते और नहाते थे सबसे बड़ी बात जो मैं आपको बताना चाहता हूं वह यह है कि मैं पांचवी कक्षा तक ही पढ़ पाए थे !
उनके भाई उनसे अक्सर कहते थे कि ” पता नहीं क्यों हमारा भाग्य हमारा साथ क्यों नहीं दे रहा है” तब वे अपने भाई को कहते थे अपने हाथों को ध्यान से देखो इससे बड़ी दुनिया में और कोई ताकत नहीं है एक वक्त आएगा और हमारी यही हाथ हमारा मुकद्दर सवार देंगे बस इनकी ओर देखा करो और इनके सामने इच्छा प्रकट किया करो कि यह तुम्हें दुनिया में सम्मान और पैसा दोनों दिलवाए तुम्हें एक बात बताता हूं मैंने आज तक किसी और से कभी कुछ नहीं मांगा अपनी इन दोनों हाथों से ही मांगा करता हूं!
बातों में यही दोनों मेरे लिए देवता है उनके भाई ध्यान पूर्वक उनकी बातें सुना करते थे बिरला जी के कहने पर बार-बार अपने हाथों की ओर देखा करते थे फिर बिरला जी ने जूठ का व्यापार किया लेकिन समस्या यह थी कि इसमें अंग्रेजों का एकाधिकार था किसी भारतीय को सफल नहीं होने देते अपने व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहे तो अंग्रेजों ने नहीं लेने दिया जब उन्होंने अपनी मिल के लिए जमीन खरीदी तू भी अंग्रेजों ने ईसे रोकना शुरू कर दिए !
भाई ने पूछा अब क्या होगा बिरला जी ने अपने हाथों कि ओर देखा और कहा अपने हाथो पर यकीन रखना ये कुछ करने कि ठाने हुऐ तो कर के हि रहेगें और इतिहास गवाह है कि इस कर्म योगी ने सारी मुसीबतों से जूझते हुए जूट का बिजनेस कर के दिखाया उन्होंने एक या दो नहीं 200 कंपनियों की स्थापना कर दी और अंग्रेज देखते ही रह गये और चाह कर भी उनके कर्म योग का मुकाबला नहीं कर सके!
ऊन्होने अनेक मंदिर और ट्रस्ट बनवाए बिरला जी ने अपने कर्मचारियों का अकसर यह बताया करते थे कि अपने हाथों पर यकीन करो अपने हाथों का सम्मान करो अपने हाथों से कोई गलत काम मत होने दो फिर सब अच्छा ही अच्छा होगा बस अपने काम में लगे रहना किसी भी परेशानी से डरना और घबराना नहीं ! एक दिन पूरी दुनिया तुम्हारी मुट्ठी में होगी!
- क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगाआज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
- What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoinआप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
- UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIAअगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
- What is Vostro account in Hindiक्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे … Read more
- What is Risk and reward Ratioजब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more