Grasim Industries Business Model In Hindi

Grasim Industries Aditya Birla Group कि मल्टीनेशनल कम्पनी है! ईसकी शुरुआत 1947 में हुआ था! तब यह कम्पनी कपड़े के बिजनेस से शुरुआत किया था! आज यह कम्पनी भारत के अलावा 50  से ज्यादा देशों में काम करती है! Forbes मैगज़ीन के अनुसार यह  दुनिया कि सबसे बड़ी 150 कम्पनी में आता है!

 Grasim Industries Business Segment : क्या क्या करती है ग्रासिम इंडस्ट्रीज

Cement: कम्पनी का मुख्य बिजनेस सीमेंट का है इसका 50% रेवेन्यू सीमेंट से ही आता है! कंपनी ने सीमेंट के बिजनेस की शुरुआत 1980 में किया था और यह वर्तमान में चाइना को छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है!

UltraTech Cement भारत का नम्बर 1 सीमेंट कम्पनी है! सीमेंट  मैं यह कंपनी Grey cement, Redy mixed concret और white cement बनाती है अल्ट्राटेक सीमेंट भारत के अलावा यूएई, bahrain, बांग्लादेश और श्रीलंका में भी इसके प्लांट है!

Viscose Staple Fibre:- कम्पनी का दूसरा बिजनेस है ईससे ईसका 14% रेवेन्यू ईसी से आता है!   यह दुनिया का सबसे बड़ा VSF प्रोड्यूसर कंपनी है ग्लोबल मार्केट में 24 % शेयर इसी कंपनी के पास है यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Caustic Soda Manufacture कंपनी भी है !

viscose stapble fiber

जिसका उपयोग VSF के प्रोडक्शन में किया जाता है! Company 333,975 tpa VSF का उत्पादन करती है!

VSF एक कृत्रिम कपड़ा है, जो सूती कपड़े से अच्छा होता है! ईसका उपयोग फैशनेबल कपड़े, घर के कपड़े, कपड़े और सर्दी के कपड़े के निर्माण में किया जाता है!

Grasim Chemical Business

Grasim इसके अलावा केमिकल में भी काम करती है ! यह कम्पनी जो तीसरा बिजनेस है ! ईसका 8.7% रेवेन्यू आता है, 

केमिकल में यह Caustic Soda, Phosphoric Acid, Aluminium chloride,chlorine,stable bleaching powder,Ployaluminium chloride,कि मैन्युफैक्चरिंग करती है!

 
 
Financial Service :- Aditya Birla Capital ईसकी Holding कम्पनी है , कम्पनी का 20.5% रेवेन्यू ईसी से आता है! यह कम्पनी Protecting, investing, Financial solution देती है! ईसमे यह Life, Health,Motor, Corporate General Insurance, Mutual Fund, Wealth Management, Stock and Securities broking, Portfolio Management service, Real State Investment, pension Fund, home Finance,  का काम करती है!

Textile Industry:–  सबसे पुराना बिजनेस Textile का है ईसकी शुरुआत 1949 में Jayshree Textile कम्पनी के नाम से शुरू  हुआ था !  यह कम्पनी Line Fabric, Line Yarn, और Worsted Yarn की Manufacturing करती थी! जो अपने बेहतर गुणवत्ता के लिए दुनिया में जानी जाती है!


Other Business:- कम्पनी के ईसके आलावा और भी बिजनेस है जिससे कम्पनी का 6.5% रेवेन्यू आता है ईसमे सोलर पावर और ईन्सुलेटर का उत्पादन है! कम्पनी ईसके आलावा Fertilizer का उत्पादन भी करती है!

Grasim Industries Revenue

Grasim Industry का अधिकतर बिजनेस भारत में ही है! कम्पनी का 97.3% मुनाफा  भारत में और बाकी दूसरे देशों से 2.7% मुनाफा आता है! फोर्ब्स मैगज़ीन के अनुसार ग्रासिम इंडस्ट्री एया के टॉप 50 कंपनी में आती है! कम्पनी के रेवेन्यू भी लगातार बड़  रहा है! कम्पनी के Promoter के पास कम्पनी के 38.86% शेयर है साथ ही साथ उन्होंने कोई शेयर भी गिरवी नहीं रखे है! कंपनी का सीमेंट का बिज़नेस अच्छा चल रहा है ! साथ हे साथ कंपनी के जो अन्य बिज़नेस है वह भी अच्छा चल रहा है!

Grasim Industries Good For Investment | ग्रासिम में निवेश करना सही है

  • कंपनी का प्रमुख Business सीमेंट का है, कंपनी इसमें अपनी नए Plant भी लगा रही है, जो कंपनी के लिए अच्छी बात आने वाले समय में Growth की अच्छी सम्भावना है !
  • कंपनी ने अपने बिज़नेस को और भी बहुत से Segment में बाट रखा है जो कंपनी के लिए बहुत अच्छी बात है !
  • कंपनी के Promotor भी अच्छे और काफी अनुभवी भी है !

Leave a Comment