Growth Investing In Hindi

Growth Investing शेयर मार्केट में निवेश करने का एक तरीका है जिसमें हम उन कंपनियों में निवेश करते हैं, जो की अपने ग्रोथ ( Expansion ) में हो ! जैसे की कोई कंपनी है जो कोई बिज़नेस करती है अब वह कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने वाली है या किसी नया बिज़नेस की शुरुवात करने वाली है, इससे कंपनी का Profit बढ़ेगा और इसके साथ साथ कंपनी के शेयर की किमत भी बढ़ेगी, इसमें आम तौर पर Midcap Smallcap कंपनी अधिक होती है! इससे हम अगर इस कंपनी में निवेश करते है तो हमको फायदा होगा, इसी को हम Growth Investing कहते है ! 
 
 जब हम ग्रोथ इन्वेस्टिंग करते हैं तब हम कंपनी भविष्य में क्या करने वाली है और भविष्य में कितना मुनाफा कमाने वाली है इसके बारे में अनुमान लगाकर किसी कंपनी में निवेश करते हैं इस तरह के शेयरों में सबसे ज्यादा जोखिम यह रहता है कि हम कोई कंपनी का Business जिसमे वह अपना विस्तार कर रही है अगर वह गलत होता है तो हमे उसमे नुकसान होता है !
Value investing,
ग्रोथ इन्वेस्टिंग में हम यह देखते हैं की कंपनी आने वाले समय में प्रदर्शन कैसा करें कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेगी तब हम उसमें निवेश करेंगे ! ग्रोथ इन्वेस्टिंग में हम अभी वर्तमान वैल्यू को छोड कर आगे कंपनी की वैल्यू के बारे में रिसर्च कर निवेश करते हैं !
Open Free Demat Account India No.1 Broker IIFL Securities Free & 10,000 Cashback, Zero Brokerage in Delivery, Free Advisory Service
 
 
Related Post

Leave a Comment