Liquid Mutual Fund वह Mutual फंड जिसमें आपने निवेश किए हुए पैसे को आप किसी भी वक्त आसानी से और कभी भी के निकाल सकते हैं उस फंड को लिक्विड फंड कहते हैं!
लिक्विड फंड में रिटर्न और रिस्क कम होता है बाकी फंड की तुलना में इसमें अगर आपने जो पैसा निवेश किया है उसे 1 हफ्ते के अंदर निकालते हैं तो आपको कुछ चार्ज देना रहता है जो आमतौर पर 0.007% के आसपास होता है और अगर 1 सप्ताह से ज्यादा समय के बाद निकलते हैं तो इसमें कोई चार्ज नहीं देना पड़ता!
क्या हमें लिक्विड फंड में निवेश करना चाहिए:-
- हमें अपने पोर्टफोलियो का एक हिस्सा लिक्विड फंड में रखना चाहिए लिक्विड फंड में जो लिक्विडिटी है वह बहुत आसान होता है यानी अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की जरूरत होती है तो आप ईस पैसे को अपने अकाउंट में लगभग 1 से 2 दिन में आ जाता है! जो इमरजेंसी में आपकी मदद करती है!
- अगर आपके पास कुछ एक्स्ट्रा फंड है जिसे आप कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं इसमें रिटर्न जो है 7% से 9% प्रतिशत के आसपास रहता है!
- लिक्विड फंड में रिस्क कम होता है तो आप अपना रिस्क कम करने के लिए अपने निवेश का एक हिस्सा लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं कभी-कभी जब शेयर मार्केट बहुत नीचे चला जाता है तो आपके इन्वेस्ट किया हुआ अमाउंट भी कम हो जाता है तो ऐसे में अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप लिक्विड फंड का यूज कर सकते हैं!
- लिक्विड फंड में फंड मैनेजर आपका पैसा डेट इंस्ट्रूमेंट में लगाता है और जो हाई रेटेड बांडों में तथा कम्पनी के लधु अवधि बांड में लिक्विड फंड मैनेजर आपकी पैसे को लगाता है ऐसे में आपको हाइ रिटर्न तो नहीं मिलते लेकिन एक रेगुलर रिटर्न जो है वह जरूर मिलती है!