Maithanall Industry कौन कौन से प्रोडक्ट बनती है

Maithanall Industry यह भारत कि प्रमुख मिश्रत मैग्नीज बनाने वाली कम्पनी है! कम्पनी दुनिया भर में मैग्नीज मिश्र धातु बनाने कि अग्रणी कंपनी है! यह भारत तथा दूसरे देशों में स्टील बनाने वाले कंपनियों के लिए Manganese बनाती है! स्टील के निर्माण में मैग्नीज जरूरी घटक होता है!

कंपनी का 45% बिजनेस भारत  में है और बाकी दूसरे देशों से आता है! यह Silico Manganese, Ferro Manganese, और Ferro Manganese बनाती है!
ईसके मुख्य कस्टमर Gas Authority Of India Limited, HP, Kuwait Oil Company, Petronas Corporation Limited, Total, Arcelormittal,Posco, Reliance Industries Limited, Larsen & Toubro Limited, Oil & Natural Gas Corporation Limited,Bharat Petroleum Corporation Limited, Indian Oil Corporation Limited, JSW Steel Limited, Cairn India Limited, Petronet LNG Limited, Jindal Steel & Power Limited, Steel Authority of India Limited, BHEL Limited, Jindal Stainless Limited है, ईन सारी कम्पनी को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है!

Maithanall Industry क्या क्या बनाती है

  • Ferro Manganese यह मैग्निज और आयरन का मिश्रण है! ईसमें मैग्निज कि मात्रा ज्यादा होती है! इसका उपयोग स्टील के प्रोडक्शन में किया जाता है जब सिलिकॉन की मात्रा कम होती है! ईसका उपयोग सिलिकॉन मैग्निज स्टील  के प्रोडक्शन में किया जाता है!
  • Silicon Manganese:- यह सिलिकॉन मेकिंग और आयरन का मिश्रण है! ईसमें  High strength Excellent chemical properties, Deoxidizer का गुण होता है!
  • Ferro Silicon:- यह सिलिकॉन और आयरन का मिश्रण होता है, इसका उपयोग हाई क्वालिटी स्टील के प्रोडक्शन के लिए किया जाता है!

Leave a Comment