ASSET UNDER MANAGEMENT AUM
किसी म्यूचुअल फंड कम्पनी का Asset Under Management वह मार्केट वैल्यू है जिसे म्यूचुअल फंड कम्पनी मैनेज करती है! यानि Investor का वह कुल पैसा जिसे Asset Management कम्पनी मैनेज करती है ऊसे कम्पनी का AUM कहते हैं!
यानि किसी कंपनी का AUM जितना होता है वह कंपनी उतने ही कैपिटल या एसेट को मैनेज करती है!
![]() |
ASSET UNDER MANAGMENT |
जब हम किसी म्यूच्यूअल फंड कंपनी में निवेश करते हैं तो वह म्यूच्यूअल फंड कंपनी उसे दूसरे जगह पर इन्वेस्ट करती है और उसका जो रिटर्न है वह हमारे साथ शेयर करते हैं, जितना ज्यादा अमाउंट लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं ऊतना हि म्यूचुअल फंड कम्पनी का AUM बढ़ता चला जाता है !
किसी म्यूच्यूअल फंड कंपनी का एयूएम क्या बताता है:-
किसी म्यूचुअल फंड का AUM कम्पनी के Sucess को बताता है कंपनी का एयूएम जितना ज्यादा होगा यानी इन्वेस्टर को उस म्यूचुअल फंड कंपनी के ऊपर ऊतना ही विश्वास है!
जो म्यूचुअल फंड कम्पनी जितना ज्यादा रिटर्न देती है उसका AUM उतना ही ज्यादा बढ़ता जाता है, कम्पनी के दिये हुये रिटर्न को देखकर म्यूच्यूअल फंड पर लोग और ज्यादा निवेश करते हैं जिससे उसका जो AUM है वह और भी बढ़ता जाता है!
जब हम किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो हमें उसके एयूएम भी देखना चाहिए क्योंकि एयूएम म्यूचुअल फंड कम्पनी विश्वास को प्रदर्शित करता है!
जब कोई कंपनी रिटर्न अच्छा नहीं देती तो उसका एयूएम है वह भी कम होने लगता है,अगर किसी कम्पनी का AUM कम हो रहा है तो हमें उस म्यूचुअल फंड में निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि AUM कम होने के कई कारण हो सकते हैं यह भी हो सकता है कि कंपनी ने अपने फंड मैनेजर जो है वह चेंज किये हो!