Mutual Fund Saturation क्या है ?

 Mutual Fund Saturation  : जब कुछ  Mutual  Fund कुछ समय तक बहुत अच्छा रिटर्न देती है, 15-20% ऊसके बाद कुछ महिनो तक Mutual  Fund बहुत कम रिटर्न या ना के बराबर रिटर्न देती है ! 

  

वह समय जब म्यूच्युअल फंड औसत से कम रिटर्न देती है उसे Mutual Fund Saturation कहते हैं! कोई भी शेयर या फंड  अच्छा रिटर्न हमेशा नहीं दे सकते वह कुछ समय अच्छा रिटर्न देती है उसके बाद कम रिटर्न देती है, जिससे हम कम्पनी का रिटर्न एक औसत आता है! 

जैसे मान लीजिए किसी Mutual Fund का 1 साल का रिटर्न  देख रहे है जो कि 15% है तो इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी ने हर महीने औसतन 15% का रिटर्न दिया है वह किसी महीने 20% रिटर्न दिया होगा, किसी महिने 25% और किसी महिने 1% रिटर्न दिया होगा जिसमें ने फंड ने 1% का रिटर्न दिया होगा वह का Saturation पीरियड है!

    

Leave a Comment