Net Asset Value NAV in Hindi

NAV यानी NET ASSET VALUE यह वह वैल्यू होती होती है जिस पर आप म्यूचुअल फंड के यूनिट को खरीदते या बेचते हैं! NAV को समझने के लिए आपको यह जानना होगा कि Mutual Fund काम कैसे करती है!

 किसी भी चीज में अपना पैसा निवेश करते हैं तो हमें उसके बारे में जानकारी होना जरूरी है, जब हम Mutual Fund  में निवेश करते हैं तो Net Asset Value हर म्यूचुअल फंड में दिखाई देता है! तो चलिए पहले ऊसके बारे में जानते हैं!

NAV DEFINITION, NAV KIA HOTA HAI, TAYPES OF NAV,
NET ASSET VALUE
 म्यूचुअल फंड में आपके दिए हुए पैसे को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर होता है जो अपने रिसर्च से आपके पैसे को दूसरे कंपनी में निवेश करता है और जब कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है तो शेयर कि वैल्यू भी बढती हैं तो वही बढ़ा हुआ वैल्यू आपका रिटर्न है! म्यूचुअल फंड शेयर के अलावा मेटल और Bond में भी निवेश करती है!

net book value meaning, nav valuation, net current asset value, nav calculation formula, nav meaning in mutual fund, net asset meaning the net book value of a fixed asset is determined by the original cost, nav calculation in excel, net asset per share, net asset valuation, net asset calculation, net book value definition, mutual fund nav calculation, net asset value example, net asset value mutual fund, net asset definition, net book value of assets, nav meaning in finance, net asset value per unit, asset value definition, define net asset value, nav rate, net tangible book value, net book value of a company, nett asset value, net asset value investopedia, net asset value per share formula, adjusted net asset value, ncavps, nav calculation pdf, the net book value of a fixed asset is determined by, net equity value, the net asset value is calculated as, net asset value valuation, define net book value, nav value means, nav investment term, net book value accounting, asset values, net asset value private equity, fair value of net assets, net asset value model, net asset value is defined as, ncav stocks, nav calculation example, navps formula, net assets investopedia, net asset value fund,,
Mutual Fund
 तो अब आते हैं NAV पर Mutual Fund Company  का फंड मैनेजर ऊसके पास जो कुल वैल्यू के Asset ( शेयर, ब़ाड, कमोडिटी, डिविडेंट, कैश) को ऊसकी जो Liability है उससे घटा कर Mutual Fund कि जितनी ईकाई है ऊसे भाग देने पर NAV निकलता है!
net asset value, net book value, nav meaning, net asset, nav calculation, net asset value formula, nav of mutual funds, asset value, net book value formula, net asset formula, net asset value calculation, net asset value per share, navps, net asset value of a company, nav value, nav net asset value, net asset value meaning, net asset value definition,
Mutual Fund Formula
 जैसे ABC म्यूच्यूअल फंड कंपनी    के पास कुल 1000 रूपये है, अब ABC म्यूचुअल फंड कम्पनी ईसे 10 अलग अलग कम्पनी में निवेश करती है और एक निश्चित प्रतिशत में कुछ कैश रखती है! कम्पनी ये जो Asset है ऊसे 100 अलग अलग ईकाई में बाटती है तो अब जो एक ईकाई आया वह NAV होगा! ऐसे आप म्यूचुअल फंड के शेयर भी कह सकते हैं, लेकिन NAV और शेयर में अंतर होता है!

Mutual Fund NAV के बारे में जानकारी:- 

 म्यूचुअल फंड NAV म्यूचुअल फंड कम्पनी के जो भी Asset है ऊसकी एक हिस्सा कि वैल्यू बताता है, ईससे हम कम्पनी कि Asset कि पता कर सकते हैं!

क्या हमें म्यूचुअल फंड NAV देखकर खरीदना चाहिए :-

नहीं म्यूच्यूअल फंड में निवेश के लिए NAV देखने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि मैचुअल फंड का जो NAV है वह उसकी कुल परिसंपत्ति (Asset) को बताता है! NAV का म्यूचुअल फंड रिटर्न से कोई संबंध नहीं! लेकिन निकासी के टाइम आपके निकासी कि वैल्यू ऊस दिन के NAV के आधार पर होगी!

क्या दो म्यूचुअल फंड कम्पनी के Nav और रिटर्न समान हो सकते हैं? 

 
म्यूच्यूअल फंड कंपनी की NAV और रिटर्न दोनों अलग-अलग चीजें हैं, कम्पनी का NAV Asset कि वैल्यू बताता है लेकिन रिटर्न उसकी कंपनी के द्वारा निवेश पर कितना रिटर्न हुआ है वह बताता है तो म्यूचुअल फंड कम्पनी के NAV तो समान हो सकते हैं लेकिन रिटर्न नहीं !

म्यूचुअल फंड का NAV कैसे पता करे:- 

 सभी म्यूचुअल फंड कम्पनी हर दिन बंद होने के बाद अपने ऐसेट ओर लायबिलिटी की गणना करके इसे जारी करती है आप इससे रात को 9:00 बजे म्यूचुअल की साइट या फिर मनीकंट्रोल, Grow,BSE, NSE कि साइट से देख सकते हैं!

Leave a Comment