SIP यानी Systematic Investment Plan अगर हमे निवेश Investment करना होता है तो इसके दो तरीका होता पहला आप के पास जितना भी पैसा है उससे एक बार में निवेश करते और दूसरा तरीका है हर महीने एक निश्चित अमाउंट पर अपने पैसे को निवेश करना, जब हम अपने पैसे को एक बार में निवेश करते है तो इसमें रिस्क अधिक होता है क्योकि आपको पता नहीं होता है कि अभी मार्केट तेज़ी में है या मंदी में अगर मार्केट बहुत अधिक तेज़ी में होगा तो आपको कम शेयर या Unit मिलेगा और अगर आपके निवेश के बाद अगर मार्केट में गिरावट आ गया तो आपका पैसा का भी नुकसान होगा और बहुत से लोग जो निवेश कि शुरुवात करते है तो उनके पास बहुत कम पैसा होता है, तो ऐसे में लंबे समय में पैसा कमाने का एक और तरीका है जिसमे आप बहुत कम पैसे से धीरे धीरे नियमित समय अंतराल में अपने पैसे को निवेश करते है, जब हम दूसरे तरीके की बात करते हैं तो हम इसे एसआईपी कहते है!
जब आप एक निश्चित समय अंतराल में एक निश्चित पैसा किसी भी चीज़ में निवेश करते है तो इसको एसआईपी कहते है
SIP के फायदे
- SIP के द्वारा आप कम अमाउंट में निवेश कर सकते हैं और हर महीने निवेश करते रहने पर कुछ सालों के बाद एक आपके पास अच्छा अमाउंट जो है वह इकट्ठा हो जाता है!
- SIP के द्वारा बचत करना शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसमें हर महीने आपको एक निश्चित अमाउंट जमा करना रहता है तो उस हिसाब से आप का खर्चा जो है वही मैनेज रहता है!
- SIP के द्वारा अगर आप निवेश करते हैं तो जब बाजार बहुत नीचे में रहता है तो इसमें आपको फायदा होता है इसमें आपको निवेश किए हुए पैसे पर ज्यादा फंड मिलता है!
- अगर आपके भविष्य में कुछ प्लान है जैसा आपको कोई घर या गाड़ी खरीदनी है तो उसके लिए आप एसआईपी के जरिए गणना करके एक निश्चित अमाउंट जो है वह म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं!
- अगर आप नौकरी करते हैं और आपके पास कोई रेगुलर इनकम का साधन है तो आप एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं!
- अगर आप कम पैसे से निवेश करना शुरू करना चाहते हैं तो SIP करना आपके लिए सही है!