BSE B Group Share :क्या होता है BSE B ग्रुप

BSE B Group में उन कंपनियों को रखा जाता है, जिनकी Market CapitalizationBSE A Group” की तुलना में कम होती है और जिन में Liquidity भी कम होती है ! उन कंपनियों को BSE B Group  में रखा जाता है ! जो कंपनी अच्छी है, और किसी कारण उन्हें BSE A Group में जगह नहीं मिल पाती उसे इस ग्रुप में रखा जाता है, किसी  कंपनी को किस ग्रुप में रखना है इसका फैसला BSE  करती है !

How to Check BSE B Group Stock : कैसे पता करे BSE B Group

आप कोई शेयर किस ग्रुप में है यह BSE की साइट पर जा कर देख सकते है !साथ ही साथ आपका Broker के Terminal में भी देख सकते है ! अगर किसी कंपनी का ग्रुप बदलना है तो वह भी BSE ही करती है ! अगर आप किसी कंपनी का ग्रुप जानना चाहते है तो बी एस ई के साइट से डाउन लोड कर सकते है!

BSE B Group Safe For Investment : क्या आप BSE B Group में निवेश करना सही है :-

आप इस Group की कंपनी में निवेश कर सकते है, इसमें निवेश करने में कोई समस्या नहीं रहती, आप कंपनी के Fundamental Analysis और Techanical Analysis कर के निवेश कर सकते है ! इसमें अधिकतर Midcap कंपनी आती है, तो इस कारण से इन कंपनी में ग्रोथ कि संभावना अधिक रहती है साथ ही साथ इसमें रिस्क भी अधिक रहता है, अगर आप इस ग्रुप के शेयर में निवेश कर रहे है तो कंपनी के बारे में अच्छी तरह सर एनालिसिस जरूर कर ले या किसी Finacial Advisor की सलाह जरूर ले!

Leave a Comment