Coal India कोल इंडिया भारत सरकार के कोल माईनिग के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है!दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कोयले का रिजर्व कोल इंडिया के पास है !
भारत के 82% कोयले का उत्पादन कोल इंडिया करती है, यह कोयले का उत्पादन और रिफायनिंग का काम करती है, कंपनी का मुख्य बिजनेस कोयले ही है, इसका 93.7% रेवेन्यू इसी से आता है , ईसके अलावा कम्पनी को बाकि का रेवेन्यू ऊसके पास जो बैकों में जो कैश है और जो ऊसके पास सम्पत्ति है वहाँ से आता है, ईसके साथ ही कम्पनी कुछ हिस्सा म्यूच्युअल फंड में निवेश करती है वहाँ से आता है!
भारत में कोयला उत्पादन के क्षेत्र में काम करने वाले यह अग्रणी कंपनी है! कंपनी का 71% हिस्सेदारी भारत सरकार के पास है और 11% हिस्सेदारी LIC के पास है !
कंपनी कोयले का उत्पादन करती है और उसे रिफाइन करके दूसरी कंपनी पावर प्लांट रेलवे और इंटरनेशनल मार्केट में कोयले को बेचती है !
कोल इंडिया भारत सरकार की सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी में से एक है ! कंपनी जब से शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है तब से उन्होंने इन्वेस्टर को कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है उसके शेयर प्राइस लगातार कम होते जा रहे हैं लेकिन कोल इंडिया ने लगातार अच्छे डिविडेंड दिए हैं !
कोल इंडिया के पास भारत में कोयले के उत्पादन में एकाधिकार है लेकिन वर्तमान समय में भारत सरकार कोयले के उत्पादन को प्राइवेटाइजेशन करना चाहते हैं! इससे कंपनी का रेवेन्यू प्रभावित होगा कंपनी के पास लंबे समय में कोई खास विस्तार नहीं है इस कारण उसके बाद जितना भी पैसा होता है उसे वह शेयर होल्डर के साथ शेयर करती हैं !