FII & DII क्या होता है

 अगर आप शेयर मार्केट या बिज़नेस न्यूज़ सुनते है तो आप ने FII का नाम जरूर सुना होगा इसका मतलब होता है, Foreign Institution Invester यह देश के बाहर  में रहने वाले Investor  होते हैं जो भारतीय कंपनियों में निवेश करते हैं इन्हें FII  कहते हैं ! एफआईआई में  बहुत बड़े Hedge Fund, Mutual Fund Company, Induvisual Investor,NRI, आते है जो भारतीय बाजार में निवेश करती है !

DII क्या होता है

Domestic Institution Invester यह भारतीय संस्थान है जो भारत की कंपनियों में निवेश करते हैं या भारतीय शेयर मार्केट में निवेश करती है यह Mutual Fund Company, AMC Company,  होते हैं ! जो भारत के मार्किट में निवेश करते है !

FII & DII खरदारी बिकवाली आकड़े का उपयोग

हमें प्रतिदिन शेयर मार्केट बंद होने के बाद न्यूज़ चैनल पर यह बताया जाता है कि FII और DII ने कैश मार्केट और फ्यूचर मार्केट में कितनी खरीदारी और बिकवाली की है हमें इसमें आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि FII एवं DII के शेयर खरीदने और बेचने की बहुत से कारण हो सकती है और हमें यह भी पता नहीं कर सकते कि उन्होंने कौन से शेयर यह कौन से सेक्टर में खरीदारी की है या बिकवाली की है !

Leave a Comment