Lot Size क्या होता है?

Lot Size का मतलब होता है कि वह कम से कम नंबर ऑफ शेयर जिस में हम निवेश कर सकते है ! जब  हम Derivative & Futuare Option में टेडिग करते हैं तब हम में उसने एक या दो शेयर नहीं खरीदने होते उसमें एक Lot Size शेयर का गुच्छा रहता है उसी के मल्टीपल में हम शेयर को खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं इसी को Lot Size कहते हैं!

Lot Size, what is Lot size, kya hota hai lot size,
Lot Size
हम जब शेयर को  Lot Size में खरीदते है तो हमे उसको Lot Size में ही बेचना होता है !अगर किसी कंपनी के शेयर को जिस भी साइज में रहता है उसी में ही हम खरीद सकते है !

IPO Lot Size क्या होता है

जब हम किसी कंपनी के IPO में निवेश करते है तो उसमे भी Lot Size होता है, उसी के अनुसार हम किसी Company के IPO के लिए बोली लगते है ! आम तौर पर भारत में  IPO Lot Size का मूल्य 15000 होता है, इसका मतलब यह है की आपको आईपीओ में निवेश करने के लिए  आप के पास 15000 होने चाहिए तभी आप शेयर में निवेश कर सकते है !

2 thoughts on “Lot Size क्या होता है?”

Leave a Comment