What is Stock Operator in Hindi

Stock Operator जब भी हम यह नाम सुनते है तो Retail Investor के कान खड़े हो जाते है, जब भी किसी को शेयर मार्किट में नुकसान होता है, तो वह इन सब का जिम्मेदार Stock Operator के ऊपर लगा देता है, वह कहता है Stock Operator ने उसका Stop Loss हिट करा दिया, Share Operator की वजह से आज उसको नुकसान हुआ ! तो क्या सच में ऐसा होता है !

What is Stock Operator : स्टॉक ऑपरेटर क्या होता है

  जब किसी से शेयर को किसी व्यक्ति के द्वारा उसकी प्राइस में कम या ज्यादा किया जाता है तब उसे हम Stock Operator कहते हैं!Stock Operator किसी शेयर को अपने फायदे के लिए गलत न्यूज़ या अंदर की किसी न्यूज़ को जानकर उसके प्राइस में कमी या वृद्धि करता है और बाद में उस शेयर में मुनाफावसूली करता है उसे शेयर ऑपरेटर कहते हैं ! बहुत से Retail Investor शेयर ऑपरेटर की जाल में आकर अपना बहुत सा पैसा खो देते हैं हमें शेयर ऑपरेटर से बच कर रहना चाहिए !
  •  मार्केट में जिनके पास बहुत सा पैसा होता है वह ऐसा काम करता है, वह पहले कम दाम पर बहुत सा स्टॉक को खरीद लेता है और फ़िर जब मार्केट में स्टॉक के कमी हो जाती है तब शेयर के प्राइस बढ़ने लगती है , तब वह काम कीमत पर ख़रीदे हुए शेयर को बेच देता है !
  • Stock Operator को जब किसी Company के अंदर की जानकारी पता रहती है, जो की सब को पता नहीं रहती तो वे शेयर को Short Sell कर के पैसे कमाता है !

शेयर ऑपरेटर से बचने के तरीके

  • आपको हमेशा उन्हीं स्टॉक में निवेश करना चाहिए जिसके बारे में आप अच्छी तरीके से जानते हो जिनका बिज़नस आपको समझ में आता हो !
  • ऐसे शेयर जिसमें लिक्विडिटी कम होती है उनमें निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे शेयरों में आंप आसानी से एग्जिट नहीं कर पाएंगे और अपना बहुत सा पैसा को देंगे!
  • हमें किसी शेयर में केवल इसलिए निवेश नहीं करना चाहिए कि उसकी प्राइस बढ़ रही है हमें पहले कंपनी के फंडामेंटल देख लेना चाहिए वह की वैल्यूएशन पर हमें मिल रही है इसके बारे में देख लेना चाहिए !
  • हमें पेनी स्टॉक में निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि इस तरह के स्टॉक में शेयर ऑपरेटिंग का कितना ज्यादा होता है और इसमें रिटेल निवेशक आसानी से फंस जाते हैं !
  • हमे किसी Share में केवल यह देख नहीं निवेश करना चाहिए की सब लोग उस शेयर में निवेश कर रहे है !

1 thought on “What is Stock Operator in Hindi”

Leave a Comment