Equity Mutual Fund इस तरह के Mutual Fund आपके पैसे को शेयर मार्केट के Stock में निवेश करती है, इस तरह के फंड में दूसरे फंड की तुलना में Risk ज्यादा होता है लेकिन इसमें दूसरे की तुलना में रिटर्न भी अच्छा बनता है! अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं लेकिन आप शेयर मार्केट के बारे में नहीं जानते तो आप Equity Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं जिसमें फंड मैनेजर आपके पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करेगा !

भारत में Equity Mutual Fund को उसके निवेश किए हुए कंपनी के केपीटलाइजेशन के आधार पर बांटा गया है जो कि इस प्रकार है:-
- Large Cap Fund:- मार्केट केपीटलाइजेशन के आधार पर शेयर मार्केट में लिस्टेड टॉप-100 कंपनियां इसमें आती है !
- Mid Cap Fund:– मार्केट केपीटलाइजेशन के आधार पर शेयर मार्केट में लिस्टेड टॉप 101 कंपनियों से 250 कंपनियों के बीच जितनी भी कंपनियां हैं वे मिड कैप में आती है!
- Small Cap Fund:-मार्केट केपीटलाइजेशन के बाद मार्केट में लिस्टेड 250 से जितनी भी ज्यादा कंपनियां हैं वह सब स्मॉलकैप में आती है !
Equity Mutual Fund में कंपनी आमतौर पर शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में निवेश करती है अगर आपको शेयर बाजार के बारे में जानकारी नहीं है और कंपनियों के बारे में जानकारी नहीं है और आप कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं क्योंकि इसमें फंड मैनेजर शेयर बाजार की कंपनियों में आपके पैसे लगाता है अपने रिसर्च करके !
Equity Mutual Fund में निवेश क्यों करना चाहिए
- इस तरह के Fund में बाकि Fund की तुलना में Return अधिक रहता है !
- बहुत से लोगो को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए Reserch का टाइम नहीं रहता तो ऐसे में वे इस तरह के Equity Mutual Fund में निवेश कर के Share Market से अच्छा रिटर्न कमा सकते है !
- Equity Mutual Fund में निवेश करने से आप एक तरह से शेयर मार्केट में ही निवेश कर रहे है, तो इससे देश में आर्थिक उन्नति आती है !
Equity Mutual Fund में निवेश करने से पहले सावधानी
- आप इस फण्ड में निवेश करने में कुछ सावधानी का उपयोग कर के अपने मुनाफे को बढ़ा सकते है! अगर मार्केट गिरावट में है तो आपको अधिक निवेश करना चाहिए !
- अगर आप Equity Mutual Fund में निवेश कर रहे है तो अगर मार्केट में गिरावट आती है तो आपका Return में भी गिरावट आएगी !
2 thoughts on “Equity Mutual Fund क्या होता है ?”