HAL Hindustan Aeronautics Limited

 Hindustan Aeronautics Limited  भारत सरकार के अंदर आने वाली एयरोस्पेस एंड डिफेंस में काम करने वाली कंपनी है इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है! 

यहां एयरक्राफ्ट की डिजाइन व असेंबली, जेट इंजन और हेलीकॉप्टर और स्पेसशीप के पार्ट बनाने का काम करती है! 
    इस कंपनी की शुरुआत 30 दिसंबर 1940 को अमेरिका की एक कंपनी के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी इसके बाद 1941 में भारत सरकार ने इसका 1/3 हिस्सेदारी खरीद ली 2500000 रुपए में, इस कंपनी की शुरुआत ब्रिटिश आर्मी की सहायता के लिए की गई थी उस समय सेकंड वर्ल्ड वॉर में जापान को हराने के लिए और ब्रिटिश आर्मी की मदद करने के लिए और सामान मुहैया कराने के लिए इस कंपनी को बेंगलुरु में बनाया था ! सेकंड वर्ल्ड वॉर तक इस कंपनी को अमेरिका आर्मी चलाती थी वह इस कंपनी में एयरक्राफ्ट की असेंबली और मेंटेनेंस और भी दूसरे काम जो है वह करती थी! 
   द्वितीय विश्व युद्ध और भारत की आजादी के बाद इस कंपनी की कमान भारत सरकार के हाथ में आई और तब से यह भारत सरकार की कंपनी है ! कंपनी के बहुत से दूसरे देशों के साथ काम कर एयरक्राफ्ट जेट इंजन मिसाइल के पार्ट्, असेंबली और उसके मैन्युफैक्चरिंग करने का लाइसेंस रहा है कंपनी दूसरे देशों के साथ पार्टनरशिप में काम करती है ! 
वर्तमान समय में भारत की मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत रक्षा के क्षेत्र में 5 बिलियन डॉलर की रक्षा उपकरण एक्सपोर्ट करने का टारगेट है जो 2025 तक पूरा करना है, जिसके लिए यह कंपनी महत्वपूर्ण है !
HAL एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस कंपनी है इसका कुल वैल्यूएशन 2 billion-dollar का है इसके 40% से ज्यादा रिवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है कंपनी अपने उपकरण दूसरे देशों को बेचती है जहां से उसे रिटर्न आता है!
  वर्तमान में कंपनी का कहां से दूसरे देशों के साथ रक्षा उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग का कॉन्ट्रैक्ट है जिसे उसे पूरा करना है ! 
HAL कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है:- 

Agricultural Aircraft :- HA31-BASANT
Fighter Aircraft :- HF-24 Marut, Tejas, Tejas Mk2, AMCA, TEDBF
Helicopter :- Dhruv, Rudra, Light Combat Helicopter, Light Utility Helicopter, India Multi-role Helicopter
Engines:- GTX-35VS Kaveri, PATE-7, GTSU-110, SHAKTI, HTFE, HTSE-1200(Under Develop)
Trainer Aircraft :- HT-2, Terbojet Trainer, Intermediate Jet Trainer.
Observation and Reconnaissance aircraft:- Krishak
Transport and Passenger Aircraft:-  Saras, Indian Regional Jet
Utility Aircrft:- HAL-26 Pushpak
Gliders:- HAL G1, Ardhra, Rohini
Unmanned Aerial Vehicles :- Lakshya, Nishant, Rustom H. 
 यह सारे एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बनाती है इसके अलावा इसके पास और भी बहुत से दूसरे एयर क्राफ्ट के पॉर्ट बनाने का काम भी यह कंपनी करती है !
  
 कंपनी इसके अलावा और भी दूसरे मिसाइल और एयरक्राफ्ट बनाने के काम में लगी हुई है कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट में भी बहुत सारा पैसा खर्चा करती हैं ! इसके अलावा एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंस में भी कंपनी का अच्छा रिवेन्यू हो जाता है ! 
वर्तमान समय में भारत सरकार की मेक इन इंडिया के प्रोजेक्ट के तहत इसे और भी बहुत सारे आर्डर मिलेंगे जिससे इसका रेवेन्यू जो है वह और बढ़ेगा !
 

Leave a Comment