Share किसी कंपनी का हिस्सा होता है,जब हम किसी कंपनी के शेयर खरीदते है,तो हम किसी कंपनी का हिस्सा खरीद रहे होते है ! जब भी कोई कंपनी शेयर मार्केट में आती है तो अपने कंपनी का हिस्सा (Share ) देती है, और बदले में हम से पैसा लेती है ! जब हम Share Market में किसी शेयर में निवेश करते है, तो इसका मतलब ये होता है, की हम कंपनी हिस्सेदार मालिक बन जाते है !
कंपनी शेयर मार्केट में क्यों आती है
जब भी किसी कंपनी को पैसो की जरुरत होती है, तो वह दो तरीको से पैसा जुटा सकती है, एक तो वह Bank से लोन ले कर और दूसरा शेयर मार्किट से ! जब वह बैंक से पैसा लेती है तो उसे किस्त देना होता है!
लेकिन जब कंपनी शेयर मार्केट में शेयर के बदले पैसे उठाती है तो उसके ऊपर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहती है, इस कारण से कंपनी Share Market में आती है !
Types Of Share : शेयर के प्रकार
- BlueChip Share
- Divident Share
- Defensive Share
- Growth Share
- Cyclical Share
- Penny Share
Shareको Company के Market Capitalization के आधार पर बाटा गया है, अगर आप शेयर मार्किट में निवेश कर रहे है तो आपको यह पता होना चाहिए की आप किस तरह की कंपनी में निवेश कर रहे है !
- BLUECHIP Share :- इसमें देश की सबसे बड़ी कंपनी आती है , ये सभी हर सेक्टर की अग्रणी कंपनी आती है , अगर आप BLUECHIP कंपनी में निवेश करते है तो आपका पैसा सुरक्षित रह्ता है ! कोई भी कंपनी शुरू से BLUECHIP नहीं रहती !
- लाभांस शेयर :- इस तरह के शेयर लाभांस अच्छा देते है , वे हर साल अच्छा लाभांस देते है ! इसमें सरकारी कंपनी होती है, साथ ही साथ बड़ी बड़ी कंपनी भी इसी के अंतर्गत आती है !
- DEFENSIVE SHARE :- इसमें इस तरह के शेयर आते है जो जब मार्केट ख़राब हो तब भी नहीं गिरता है, इस तरह की कंपनी में आपको Return कम मिलता है ! इसमें अच्छी Fundamental वाली कंपनी आती है !
- Growth Share :- इसमें हम उन कंपनियों में निवेश करते हैं जिन्होंने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न दिया है और आगे भी इन शेयरों में अच्छे रिटर्न की उम्मीद होती है इनका भविष्य अच्छा होता है ! ग्रोथ इन्वेस्टिंग में हम यह देखते हैं की कंपनी आने वाले समय में प्रदर्शन कैसा करें कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेगी तब हम उसमें निवेश करेंगे ! ग्रोथ इन्वेस्टिंग में हम अभी वर्तमान वैल्यू को छोड कर आगे कंपनी की वैल्यू के बारे में रिसर्च कर निवेश करते हैं !
- Penny Share:- Penny Stock उस स्टॉक को कहते हैं को कहते हैं जिसके मूल्य बहुत कम होता है,और यह बहुत ही कम प्राइस पर ट्रेड होते हैं, इसके प्राइस 20 रूपए से कम की होती है , इनका Market Capitlalization भी कम होता है, इस तरह के शेयर में Share Manipulation ! इन स्टॉक से हमें दूर रहना चाहिए क्योंकि यह बहुत Risk होता है!
आप इनमे से क्या पढ़ना पसंद करेंगे :-
2 thoughts on “What is Share : क्या होता है शेयर”