Capital Market को हम दो हिस्सों में बाटा गया है ! एक होता है Primary Market और दुसरा होता है Secondary Market आइए हम इसके बारे में जानते है, की ये दोनों क्या चीज़ है !
What is Primary Market
Primary Market उस मार्केट को कहते हैं जिसमें कंपनी अपने शेयर इश्यू करती है, इसमें जो लेन देन होता है वह कंपनी और शेयर होल्डर के बीच होता है! इसमें हम केवल शेयर को खरीद सकते हैं उसे बेच नहीं सकते प्राइमरी मार्केट में लिए हुए शेयर को बेचने के लिए हमें Secondary Market में जाना होता है!
What is Secondary Market
Secondary Market उस मार्केट को कहते हैं जिसमें हम अपनी Primary Market से लिए हो गए शेयर को किसी दूसरे को बेचते हैं इसमें हम किसी भी शेयर धारक से किसी कंपनी का शेयर खरीद सकते हैं और उसे दूसरों को बेच भी सकते हैं ! हम सब जिस मार्केट में शेयर खरीदते और बेचते हैं वह Secondary Market कहते है !
यही दोनों मिल कर Capital Market का निर्माण करते है !