Why People Loose Money in Share Market : लोग शेयर मार्केट में सफल ना होने के कारण

जितने भी लोग शेयर मार्केट में Trading करने के लिए आते है उसमे से  केवल 10% लोग सफल हो पाते हैं बाकी 90% असफल हो जाते हैं, जब लोग शुरू में शेयर मार्केट में आते है, तो वे सबसे पहले Interaday Trading से शुरूवात करते है, और वे उसमे असफल हो जाते है, और उसके बाद शेयर मार्केट जुआ है कह कर चले जाते है, आज हम आपको इसके कारण के बारे में बताते हैं जिसका उपयोग आप अपने ट्रेडिंग में कर सकते है

  1. जरूरत से ज्यादा निवेश:  शेयर मार्केट में लोगों के पास जितना पैसा होता है, उससे ज्यादा जो है वह रिस्क लेते है ! लोग अपना पूरा Money जो है वह एक ही स्टॉक में लगा देते हैं और जब वह स्टॉक थोड़ा सा भी नीचे जाता है और जल्दबाजी में गलत फैसला ले लेते है ! लोग उधार ले कर पैसा निवेश करते है, जो लोगो के पैसे खोने का सबसे बड़ा कारण है !
  2.  दूसरो की नकल करना :- शेयर मार्केट में जो लोग असफल होते हैं उसका दूसरा सबसे बड़ा कारण है,वे शेयर मार्केट में सीखने के बजाय न्यूज़ चैनल या किसी की टिप्स पर ज्यादा विश्वास करते हैं और किसी भी शेयर को बिना सोचे समझे खरीद लेते हैं, जिससे उनको नुकसान उठाना पड़ता है और कुछ दिनों के बाद जो है वह शेयर मार्केट जुआ है कह कर निकल जाते हैं !
  3.  गलत फैसला लेना :- शेयर मार्केट में जो लोग असफल होते हैं उसका कारण यह भी है कि वह लोग सही  फैसला नहीं ले पाते वे टेडिग और इन्वेस्टमेंट में अलग नहीं कर पाते वह जो शेयर ट्रेडिंग के लिए दिया हुआ होता है उसे सही समय पर एग्जिट नहीं कर पाते और उसने इन्वेस्टमेंट कर बैठते हैं !
  4.  ज्यादा खतरा लेना :  शेयर मार्केट में जो लोग शुरू शुरू टेडिग करते हैं उसे शुरू में बहुत ज्यादा खतरा लेते हैं और Stop Loss  जो है वह नहीं लगाते हैं इससे होता यह है कि उन्हें चीज़ में नुकसान हुआ है उसने बहुत ज्यादा नुकसान होता है !Why loss Money in share Market, share market loss, loss in share market, 
  5. अपनी गलती को बढ़ाना :- जो लोग शेयर मार्केट में असफल होते हैं उनमें एक कारण और है कि उन्हें जिस शेयर में नुकसान होता है, उसमे से वह नहीं निकल पाते उसने वे और ज्यादा निवेश करते हैं यह सोच कर कि जब शेयर की प्राइस थोड़ा बहुत बढ़ेगा तो उन्हें घाटा जो है वह कम होगा, लेकिन मार्केट के नियम के अनुसार अगर जो शेयर घट रहा है वह घटता ही जाएगा इस कारण उससे जिससे हमें नुकसान होता है उसने कभी भी एवरेजिंग नहीं करनी चाहिए !

Leave a Comment