What is Nifty 50 Indices

आप अगर शेयर मार्केट में काम करते या इसके बारे में थोड़ा भी सुना होगा तो आपने निफ़्टी 50 के बारे में जरूर सुना होगा, यह एक सूचनाका है जो भारत की सबसे बड़ी 50 कंपनी आती है! Nifty 50 Indices  में वे कंपनियां आती है जिनका मार्केट केपीटलाइजेशन देेश की शेयर मार्केट में ट्रेड होने वाली टॉप 50 कंपनियों में आता है !

इसे हम ऐसा भी कह सकते हैं कि  शेयर मार्केट में  ट्रेड होने वाले टॉप 50 कंपनियां इंडेक्स निफ्टी फिफ्टी कहलाता है!
निफ़्टी फिफ्टी में हर सेक्टर की एक या दो कंपनियां आती है! आमतौर पर जिस सेक्टर का हमारी देश की इकोनामिक पर ज्यादा प्रभाव रहता है उसकी ज्यादा कंपनियां Nifty50 में आती है !

निफ़्टी फिफ्टी कब शुरू हुआ था

 
 निफ़्टी फिफ्टी की शुरुआत 22 अप्रैल 1996 को हुई थी !  यह दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाले इंडेक्स में आता है ! इसकी स्वामित्व एनएससी के पास है और वही इसको मैनेज करती है! अगर किसी कंपनी को nifty50 में ऐड करना है या किसी को हटाना है जे सारा काम एनएससी देखती है! वर्तमान में इसके अंतर्गत 14 सेक्टर आते हैं !

Nifty 50 में निवेश कैसे करें 

अगर आप इस में निवेश करना चाहते हैं तो दो तरीके से कर सकते हैं एक तो आप सीधे इन में जो कंपनियां आती है उनके शेयर को सीधे खरीद कर लेकिन ऐसा कर पाना संभव नहीं है, क्योकि ऐसा कर पाना संभव नहीं होता, तो इसका दूसरा और सबसे आसान तरीका है ईटीएफ के माध्यम से, इसमें आप किसी भी AMC का ETF के माध्यम से इसमें सीधे निवेश कर सकते है!

1 thought on “What is Nifty 50 Indices”

Leave a Comment