शेयर मार्केट में Volume का अर्थ होता है किसी निश्चित समय में जितनी शेयर को खरीदा या बेचा गया उसे हम वॉल्यूम कहते हैं ! किसी शेयर का वॉल्यूम ट्रेड हुए शेयरों की संख्या कहलाती है, जैसे मान लीजिए किसी दिन एक शेयर को 100 व्यक्तियों ने खरीदा और 100 व्यक्तियों ने बेचा तब उस शेयर का वॉल्युम 100 कहलाएगा, क्योंकि शेयर मार्केट में कोई व्यक्ति शेयर को तभी बेच सकता है जब उसके सामने कोई खरीदने वाला हो और कोई व्यक्ति शेयर को तभी खरीद सकता है जब उसकी सामने कोई बेचने वाला हो
जब एक व्यक्ति भेजता है तभी दूसरा व्यक्ति खरीद सकता है यह दोनों मिलकर एक वॉल्यूम कहलाते हैं !
जब हम फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं तब Lot size का वॉल्युम जनाना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है !
1 thought on “शेयर मार्केट में Volume का क्या मतलब होता है?”