52 वीक हाई लो का मतलब होता है कि कोई कंपनी जो है वह आज से पिछले 1 साल में उसकी सबसे उच्चतम और सबसे निम्नतम वैल्यू क्या थी उसे 52 वीक हाई लो कहते हैं ! इससे हम यह पता कर सकते हैं कि हम लोगों के प्रति शेयर का सेंटीमेंट कैसा है जैसे अगर कोई शेयर्ड जो है अपने 52 बीघा के आसपास है तो इसका मतलब यह है कि लोग जो है वह इस शेयर की ज्यादा कीमत ज्यादा देना चाहते हैं और अभी इसकी वैल्यू जो है और बढने वाली है आमतौर पर जब कोई शेयर 52-week से ऊपर जाता है तब उस शेयर में लंबी चाल जो है वह आती है !
जब किसी शेयर की वैल्यू 52-week के लोगों के आसपास आती है तब हमें उसे शेयर में मंदी करना होता है अगर कोई कंपनी जिसके फंडामेंटल अच्छे हैं और जो लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे सकती है अगर वह 52-week के के करीब है तब हमें उसे शेयर पर खरीदारी करने का सबसे अच्छा मौका होता है होती है !
52 वीक हाई लो का उपयोग:-
52 वीक हाई लो का उपयोग हम स्विंग ट्रेडिंग के लिए कर सकते हैं जब भी कोई शेयर अपने 52 विक के लेवल को पार करके रिकॉर्ड देता है उसके बाद उससे अपने एक लंबी चलाती है तब हम उसे शेयर में निवेश करके अच्छा फायदा कर सकते हैं !