B2B का मतलब होता है बिजनेस से बिजनेस, जब कंपनी जो Business करती है वो दूसरे कंपनी के साथ करती है ! ये प्रोडक्ट डायरेक्ट कस्टमर को ना बेच किसी दूसरे कंपनी को बेचती है यानी कंपनी जो है प्रोडक्ट कस्टमर के लिए ना बनाकर किसी दूसरे कंपनी के लिए बनाती है !
B2B बिजनेस के फायदे:-
B2B बिजनेस के बहुत से फायदे हैं इसमें आप प्रोडक्टर कस्टमर के लिए ना बनाकर किसी कंपनी के लिए बनाते हैं तो इससे आपका जो सेल्स कॉस्ट है वह कम लगता है और आप अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसमें सुधार जो है कर सकते हैं !
B2B बिजनेस में आप अपनेेे कस्टमर को अच्छी दे सकते हैं! इसमें b2c सेगमेंट से कंपटीशन कम पड़ता है , लेकिन आपको शुरूवात में कस्टमर बनाने में बहुत दिक्कत होती है!