BAD BANK क्या है ?

BAD BANK एक ऐसा बैंक या संस्था  होता है जो दूसरे बैंकों के  लोन जिसे वह बैंक Recover ( वापस ) नहीं ला  पा रही होती है,  उसे वह सस्ते दामों पर खरीद लेता है,  और फिर वह उस लोन की रिकवरी करता है ! उसे बैड बैंक कहते हैं ! स्पेन ने 2012 में आर्थिक संकट के समय इस बैड बैंक की सहायता ली थी ! उसके बाद कई देशो ने इसका उपयोग किया !

भारत में BAD BANK की घोषणा 2017 के बजट के दौरान की गई थी लेकिन इसकी शुरुआत अभी तक हो नहींपाई है क्योंकि उसके लिए शुरुआत में बहुत ज्यादा फंड की आवश्यकता होती है ! भारत सरकार वर्तमान में कोविड-19 के कारण जो आर्थिक अनिश्चितता पैदा हुई है उसकी वजह से BAD BANK की शुरुआत करने पर जोर दे रही है ! वर्तमान में जो सरकारी और प्राइवेट बैंक है  उनके NPA लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस कारण से भारत सरकार इसके ऊपर जोड़ दे रही है!

Bad Bad Importants

जब बैंक किसी को लोन देती है और उसके बाद लोग उसे वापस नहीं करते हैं तो बैंक के लिए चिंता की बात होती है बैंक उसे रिकवर करें में अपना समय लगाती है अगर फिर भी वह लोन वापस नहीं आता तो बैंक के बैलेंस शीट में वह रहता है, कंपनी को ने लोन देने में भी परेशानी होती है ! Bad Bank इस तरह के सारे लोगों को ले लेती है ! जिससे बैंक के NPA कम हो जाते हैं और बैंक नया लोन देती है जिससे देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आती है किसी भी देश की उन्नति के लिए बैंकों का योगदान अहम रहता है !

Bad Bank Fund Required

इसकी शुरुआत करने के लिए 100 करोड रुपए की जरूरत होगी इसी कारण से अभी तक इसकी शुरुआत नहीं की जा सकी है सरकार इसके ऊपर काम कर रही है आने वाले समय में बहुत जल्द इसके लागू होने की संभावना है !

Benifit of BAD BANK : बैड बैंक के फायदे:-

  1. सरकार बैड बैंक की मदद से जो सरकारी बैंकों के NPA है उसे हटाना चाहती है जिससे वे नए लोन जो है वह दे सके और लिक्विडिटी आए जिससे आर्थिक उन्नति हो !
  2.  सरकार के पास आर्थिक उन्नति बढ़ाने का लक्ष्य है जिसे हासिल करने के लिए जरूरी है कि जो बैंकों के एनपीए है वह क्लियर हो इसके लिए बेड बैंक का  जरूरी है साथ ही साथ 2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमिक्स बनाने के लिए बैंकों का योगदान जरूरी है !
  3. सरकार सरकारी बैंकों का डिसइनवेस्टमेंट करना चाहती है और इसके लिए वह अच्छे  वैल्यूएशन पर डिसइनवेस्टमेंट हो यह चाहेगी और इसके लिए बैंक का NPA कम हो क्योंकि बैंकों का एनपीए रहने से उसकी वैल्यूएशन कम हो जाएगी !

Bad Bank V/S Insolvency & Bankruptcy Code :-

IBC का काम जब किसी कंपनी जब वह लोन की पेमेंट नहीं कर पाती है उसके निपटने के लिए काम करती है ! जबकि Bad Bank का काम बैंकों के एनपीए को कम करने का रहेगा, दोनों का काम अलग अलग है !

1 thought on “BAD BANK क्या है ?”

Leave a Comment