Blue Chip Share क्या होता है

Blue Chip Share उन  शेयर को कहा जाता है जिसकी जो किसी सेक्टर की अग्रणी कंपनियां होती है ! ये कंपनी भारत की टॉप कंपनी में आती है ,  इस तरह की कंपनियों में आप बिना फंडामेंटल चेक किए निवेश कर सकते हैं यह आपको बैंक फिक्स डिपाजिट से ज्यादा रिटर्न देगी इस तरह की कंपनियां आज नहीं तो कल चलती ही है !

ब्लू चिप शेयर की शुरुआत कहां से हुई:-

ब्लू चिप शेयर की शुरुआत अमेरिका से हुई थी वहां Proker  गेम में जो सिक्का  होता है उसके लिए ब्लू चिप का इस्तेमाल किया जाता है धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल शेयर मार्केट में अच्छे  शेयर के लिए भी किए जाने लगा, विश्व में शेयर मार्केट में अमेरिका अग्रणी है , तो दूसरे देश भी अमेरिका के रास्ते उनहोने भी अच्छे शेयर के लिए Bluechip कहना शुरू किया और इस तरह ब्लू चिप शेयर की शुरुआत हुई !

Bluechip शेयर किस तरह के शेयर को कहा जाता है

 
कोई कंपनी का शेयर ब्लू चिप है या नहीं इसके लिए पहले आपको ये पता करना होगा की वह कंपनी क्या काम करती है , उस कंपनी का Nifty 50 में योगदान कितना है ! अगर वह कंपनी अपने सेक्टर की सबसे अच्छी कंपनी है, तू उस कंपनी को हम Bluechip Share कह सकते है !
  •  इनका मार्केट केपीटलाइजेशन सबसे ज्यादा रहता है!
  •  इस तरह की कंपनियां अपने सेक्टर में अग्रणी रहती है !
  • इस तरह की कंपनियां देश की टॉप कंपनियों में आती है !
  • इस तरह की कंपनियां ज्यादा रिटर्न देती है !
  •  इन कंपनियों का nifty50 में योगदान ज्यादा जाता है !
मुख्य बातें :- इस तरह की कंपनियां निवेश के लिए अच्छी रहती है लेकिन आपको समय-समय पर इन कंपनियों के प्रदर्शन को चेक करना रहता है इस तरह की कंपनियों में रिटर्न आपको बहुत ज्यादा 2 गुना 4 गुना नहीं मिलता है,  लेकिन एक अच्छा रिटर्न जरूर मिल जाता है इस तरह की कंपनियों में लिक्विडिटी ज्यादा होती है !

1 thought on “Blue Chip Share क्या होता है”

Leave a Comment