Capital Market क्या होता है?

कैपिटल मार्केट उस मार्केट को कहते हैं जिसे हम फाइनेंशियल मार्केट कहते हैं इसमें जो है कोई कंपनी मार्केट से शेयर के बदले में पैसा ले सकती है और जो शेयर होल्डर है वह अपनी सीरियल किसी दूसरे को बेच सकते हैं उसे खरीद सकते हैं इसे कैपिटल मार्केट कहते हैं यह दो तरह के होते हैं एक है प्राइमरी मार्केट और दूसरा होता है सेकेंडरी मार्केट !

Capital Market, Primary Market, secondary market
Capital Market
1. प्रायमरी मार्केट उस मार्केट को कहते हैं जिसमें कंपनी सबसे पहले जो है वह मार्केट से पैसा उठाती है इसमें वह कंपनी जो है इसके बदले में शेयर जो है वह देती है इसे प्राइमरी मार्केट कहते हैं इसमें एक कंपनी होती है और बाकी जो है वह शेयर को खरीदने वाले होते हैं !
2. सेकेंडरी मार्केट उस मार्केट को कहते हैं जिसमें हम प्राइमर मार्केट से जो शेयर मिलता है उसे जो है हम दूसरे को बेच सकते हैं उसे सेकेंडरी मार्केट कहते हैं इसमें जो है कंपनी अपने शेयर के बदले में और पैसा जो है वह इकट्ठा कर सकती है ! प्राइमरी मार्केट के बाद जो रेस्ट ऑफ द मार्केट है उसे हम सेकेंडरी मार्केट कहते हैं !
प्राइमरी मार्केट और सेकेंडरी मार्केट मिलकर कैपिटल मार्केट का निर्माण करते है !

Leave a Comment