Dixon Technology Business

Dixon यह भारत की सबसे अग्रणी Electronic Manufacturing  कंपनी है ! जो बहुत तरह के इलेक्ट्रॉनिक और घरेलु प्रोडक्ट बनाती है ! इसका मुख्यलाय  नोएडा में है और देश में इसके कुल 4 प्लांट है ! जो 21 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है जिसमें 12000 लोग काम करते हैं ! वर्तमान समय में बहुत सी मोबाइल कंपनियों के फ़ोन और उपकरण बनाती है जब से कोविड-19 शुरू हुआ है, तब से दुनियाभर के देश जो है वह चाइना के विकल्प के रूप में तलाश कर रहे हैं ऐसे में वे भारत का रुख कर रहे हैं बहुत सी मोबाइल कंपनियां भारत में अपने Manufacturing और Assembly प्लांट लगाना चाहती है, जिसमे यह कंपनी सबसे अग्रणी है ! 

Dixon Technology की  शुरुआत

इस कंपनी की शुरुआत 1993 में हुई थी, तब Sunil Vachani ने 35000$ उधार लेकर इस कंपनी को शुरू किया था ! यह कंपनी शुरूवात में 14- inch टीवी का निर्माण करती थी ! इसके बाद इस कंपनी ने और भी दूसरे प्रोडक्ट बनाना शुरू किए और आज यह भारत की मेक इन इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है ! इस कंपनी की शुरुआत 4 जुलाई 1993 में राजस्थान के अलवर शहर में हुई थी तब इस कंपनी का नाम वेस्टर्न यूटिलिटी लिमिटेड था ! कंपनी ने 2002 में इसका नाम बदलकर  डिक्सन यूटिलिटी और एक्सपोर्ट रखा इसके बाद 2006 में इसका नाम बदलकर Dixon Technology इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रखा गया ! कंपनी ने 2010 में इसका नाम बदल कर Dixon Technology Private Limited रखा !
 

Dixon कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है:- 

कंपनी दैनिक उपयोग की समान जैसी एलईडी टीवी सीएफएल वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग यह सारे सामान जो है वह कंपनी बनाती है इस कंपनी के प्रोडक्ट जो है वह बहुत ही अच्छे होते हैं ! इसके साथ ही Xiaomi के लिए टीवी, एलजी के लिए वाशिंग मशीन और Phillips लिए एलईडी बल्ब बनाती है!
 

Dixon Technology Business in Hindi

  1. Set-up Box:- कंपनी ने इसकी शुरुआत 2020 में की थी यह बहुत सारी कंपनियों के लिए Set Up Box बनाने का काम करती है ! भारत सरकार ने जब सेट टॉप बॉक्स अनिवार्य है कर दिया था तब हमारे देश में सेट टॉप बॉक्स China और दूसरे देशों से आता था लेकिन वर्तमान समय में डिक्शन टेक्नोलॉजी सेट टॉप बॉक्स का निर्माण कर रही है जो कि मेड इन इंडिया है ! कंपनी के लिए यह बिजनेस नया है और अभी वर्तमान समय में सेट टॉप बॉक्स में Growth देखने को मिल सकती है !
  2. Mobile Phone:- कंपनी ने इसकी शुरुआत 2016 में की थी ! और अभी वर्तमान समय में हर महीने 40 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन बनाते हैं, अभी भारतीयों और जो दूसरे देशों की कंपनियां हैं उनके लिए यह मोबाइल बनाने का काम करती है अभी कोविड-19 के कारण बहुत सारे मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां चाइना से दूसरे देशों में जा रही है और बहुत सारी कंपनियां इसके लिए भारत का भी रुख कर रही है कंपनी भारतीय मार्केट में मोबाइल बनाने के लिए अग्रणी कंपनी है जिससे इसको फायदा होगा साथ ही साथ कंपनी मोबाइल के साथ और दूसरे प्रोडक्ट Sheet Metal, Plastic Pats, Adaptors, और Batteries बनाने का काम भी करने वाली है !
  3. Lighting Solution:- कंपनी एलईडी लाइट का भी निर्माण करती है यह कंपनी 0.5W से 50 W LED एलईडी लाइट का निर्माण करती है कंपनी का बिजनेस और बहुत सारी कंपनियां होने के कारण इसका रेवेन्यू प्रभावित हुआ है ! वर्तमान समय में इस क्षेत्र में बहुत सारी बड़ी और छोटी कंपनियां है !
  4. Reverse Logistics:- कंपनी LED TV, Set Up Box, Mobile Phones, CCTVs, Modems, Computer और इससे जुड़े प्रोडक्ट की रिपेयरिंग और सर्विस का काम करते हैं !
  5. Consumer Electronics:– कंपनी दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली इलेक्ट्रॉनिक सामान की Assembly का काम करती है, इसके साथ ही जो छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम होती है उसका निर्माण भी यह कंपनी करती है!
  6. Home Appliance:- कंपनी इसमें वाशिंग मशीन का निर्माण करती है कंपनी के लिए यह बिजनेस बहुत नया है
  7. Securities Survellance System:- यह भारत की सबसे पहली कैमरा और DVR ( Digital Vedio Recorder) बनाने वाली कंपनी है ! कंपनी इसका काम Aditya Infotech Limited के साथ मिलकर All Dixon Technologies Private Limited ( ADTPL) के नाम से करती है कंपनी इस में CCTV और Vedio Recorder का Manufacturing करती है!
  8. Medical Electronics:- कंपनी ने इसकी शुरुआत 2020 में की थी इसमें वह मेडिकल से जुड़े किस तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करें कि अभी वर्तमान में यह Electronic थर्मामीटर का निर्माण कर रही है !

     

 
Dixon Technology Plant 
 
1. Noida:- यह कंपनी का मुख्यालय है जहां रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी है ! कंपनी यहां CCTV और Lighting मैं रिसर्च करती है और जितने भी रिसर्च जगह काम है वह यही होता है !
 
2. Noida Factory:- यह फैक्ट्री दिल्ली से 20 किलोमीटर दूर है यहां कंपनी AC, PCB, Lighting, Mobile Phone & Assembly और Reverse Logistic का काम करती है ! जहां कंपनी के पांच यूनिट है !
 
3. Dehradun Factory:- यह करीब दिल्ली से 270 किलोमीटर दूर है यहां कंपनी वाशिंग मशीन और लाइटिंग का काम करती है ! यहा कंपनी का 4 यूनिट है जिसमें 3 में वाशिंग मशीन का काम होता है !
 
4. Tirupati Plant:- यह दक्षिण भारत में स्थित है जहां एलईडी टीवी सीसीटीवी और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग का एक प्लांट है !

Dixon Technology Share Good For Investment

अगर आप कंपनी के बिज़नेस को देखेंगे तो इसका बिज़नेस बहुत अच्छा है, सरकार Make in India को बढ़ावा दे रही है जिससे देश की उनती हो और देश के लोगो को रोजगार मिले इसके लियासरकार नया नया नियम बना रही जिससे देश को कंपनी को फायदा हो जिससे इस कंपनी को फायदा होगा, अगर आप इस शेयर निवेश करना चाहते है तो इस कंपनी के बारे में रिस्क को जान कर के ही इस कंपनी में निवेश करे तभी आपकोइसमें फायदा होगा!

Leave a Comment