GMR Infrastructure यह रिटेल क्षेत्र की कंपनी है इस कंपनी का काम जो है एअरपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, निर्माण करना ! इस कंपनी का Head Quarter न्यू दिल्ली में है ! यहां भारत की सबसे तेज बढ़ने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कंपनी है !
इस कंपनी की शुरुआत 1978 में Grandhi Mallikarjuna Rao ने की थी ! यह कंपनी भारत के अलावा नेपाल इंडोनेशिया सिंगापुर फिलिपिंस तुर्की और ग्रीस में भी काम करती है !
GMR Infrastructure कौन कौन सा बिजनेस करती हैं :-
- Energy:- जीएमआर ग्रुप भारत में एनआरसी के चित्र में काम करने वाली अग्रणी कंपनी है यह हाइड्रो पावर कोल पावर नेचुरल गैस सोलर पावर प्लांट बनाती है ! इसके बहुत से पावर प्लांट अभी कार्यरत में है !
- Airports:- कंपनी ने इस क्षेत्र में एंट्री 2003 में की थी कंपनी जो है भारत के पास एयरपोर्ट बनाने का काम जो है कर रही है और बहुत से काम कंप्लीट भी हो गए हैं!कंपनी Airpot का बिज़नेस GMR Aerospace के नाम से करती है !
- Transportation:- जीएमआर ग्रुप भारत में बहुत सी रोड और हाईव को बनाने का काम जो है वह कर रही है इनमें से कुछ कंप्लीट हो गए हैं और कुछ होने वाले हैं !
- Urban Infrastructure:– यह शहरी क्षेत्र में बहुत से प्रोजेक्ट बनाने का काम कर रही है !
- Sports:- इसके अलावा कंपनी जो है स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काम करती है उन्होंने दिल्ली कैपिटल के पार्टनर है!
GMR Infrastructure Reveanu कहा कहा से कमाती है :-
- GMR Infrastructure सबसे ज्यादा Reveanu एयरपोर्ट के बिजनेस से आता है, इसका 70% रिवेन्यू इसी से आता है, कंपनी की एयरपोर्ट के बिजनेस में जब एयरप्लेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग करती है तब उसे कुछ चार्जर देना रहता है इसके साथ ही उन्हें एयरप्लेन कंपनी को कई तरह के चार्ज देने होते हैं जहां से उसका रिवेन्यू आता है !
- GMR Infrastructure का दूसरा सबसे बड़ा बिजनेस ईपीसी का है, यहां से कंपनी का 12% रेवेन्यू आता है! कंपनी इसके अंतर्गत हाईवे, रेलवे कंस्ट्रक्शन, और पावर प्लांट का निर्माण करती है !
- GMR Infrastructure का तीसरा बिजनेस है, पावर का इसमें वह कोयला और इलेक्ट्रिकल एनर्जी को बेचकर रेवेन्यू जेनरेट करती है कंपनी का इससे करीबन 8% रेवेन्यू इससे आता है!
- कंपनी का अगला बिजनेस है रोड का इसमें वह टोल प्लाजा से जो इनकम होता है, वह है साथ ही साथ रोड का कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का काम करती है जहा से इसका रेवेन्यू आता है कंपनी का 6 से 7% रेवेन्यू इसी से आता है !