IIFL Security Company

IIFL का पूरा नाम  India Infoline Finace Limited   है इस कंपनी की शुरुआत 17 अक्टूबर 1995 को निर्मला जैन ने की थी ! यह FULL SERVICE BROKER COMPANY है, साथ ही साथ कंपनियों की Reserch Report भी निकालती है!
   यह कंपनी भारत में ही नहीं बल्कि दुबई अमेरिका और इंग्लैंड जैसे बड़े देशों में भी कार्यरत है भारत में इसकी 4000 से ज्यादा शाखाएं हैं जिसमें आप जाकर ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं ! यह कंपनी इक्विटी मार्केट, Mutual Fund, कमोडिटी, IPO, लोन डिवेंचर, फिक्स डिपाजिट और मुद्रा निवेश की सेवाएं  देती है ! साथ ही साथ या कंपनी आपको लोन की रिक्वायरमेंट होने पर लोन और फाइनेंस की सुविधा भी देती है !
 अब शेयर बाजार में निवेश करने के लिए के ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं! आप इसके जरिए मोबाइल ऐप या फिर वेब के जरिए खोल आप इसका खाता ऐप डाउनलोड करके खोल सकते हैं या फिर आप इनके शाखाओं में जाकर अपना खाता खोल सकते हैं ! इसका ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बहुत ही Super Fast है,  भारत के बहुत से बड़े निवेशक इसी प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं !
आई आई एफ एल के जरिए  क्या क्या कर सकते हैं:- 
  1. आई आई एफ एल Equity
  2.  आईआईएफएल म्युचुअल फंड
  3.  आई आई एफ एल सिक्योरिटी कमोडिटी
  4.  आईएसएल बॉन्ड/NCDS
  5. IIFL रिसर्च
  6. IIFL वेल्थ
  7. IIFL Portfolio Management System
  8. IIFL वन
  इस कंपनी का मुख्य बिजनेस ब्रोकर का है वर्तमान समय में बहुत से डिस्काउंट ब्रोकर है इस वजह से कंपनी को अपना ब्रोकर का बिजनेस इतनी अच्छी तरीके से ग्रोथ नहीं हो रहा है! कंपनी के और बहुत से बिज़नेस है ! जिसमे यह लोगो को लोन , Finacial सर्विस देती है!
साथ ही साथ ये कंपनी एक फुल टाइम ब्रोकर है , यह बहुत सी कंपनी के वैल्यूएशन, रिसर्च, निकलने का काम करते है !साथ हे साथ ये बहुत कंपनी के Finacial Managment में भी मदद करती है ! साथ ही ये बहुत सी कंपनी जो शेयर मार्किट में लिस्ट नहीं हुई है उसमे भी निवेश करती है !
IIFL कौन कौन सा लोन देती है :-
  1. HOME LOAN 
  2. GOLD LOAN 
  3. BUSINESS LOAN 
  4. PERSIONAL LOAN 
  5. LOAN AGAINST PROPERTY
  6. LOAN AGAINST SECURITY
  7. DIGITAL LOAN
आप इसमें से क्या पढ़ना चाहते है:

Leave a Comment