Kajaria Ceramics Limited भारत की सबसे बड़ी टाइल्स बनाने वाली कंपनी है यह भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की आठवें नंबर की टाइल्स बनाने वाली कंपनी है ! इसे लगातार 11 साल तक सुपर ब्रांड का स्टेटस मिला हुआ है इसके 10 प्लांट है जिसमें से 8 प्लांट टाइल्स की है ! टाइल्स बनाने के अलावा यह सेनेटरी के समान और Faucet के समान भी बनाती है जो Kerovit ब्रांड के नाम से आता है ! इसके अलावा यह प्लाईवुड के समान भी बनाती है जो KajariaPly के नाम से आता है !
Kajaria Ceramics कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनती है
- Tiles :- कंपनी का प्रमुख बिज़नेस यही है यहाँ से कंपनी का 93 % रेवन्यू आता है , कंपनी दुनिया की 7 वी सबसे टाइल्स बनाने वाली कंपनी है! इस कंपनी के टाइल्स बहुत ही अच्छे होते है, ये कंपनी Primium Tiles भी बनाता है, कंपनी ने इसके लिए बहुत सी कंपनी से सबंध एग्रीमेंट भी किया है कंपनी इसके अलावा टाइल्स के ऑउटसोर्सिंग भी करती है !
- Sanitary ware:– यह कंपनी टाइल्स बनाने के अलावा जो Bathroom , Toilet में जो सेनेटरी का समान उपयोग होता है उसे बनाने का काम करती है , कंपनी का 6 % रेवन्यू आता है!
- Plywood:– कंपनी का Plywood का भी बिज़नेस करती है , कंपनी प्लाईवुड का सामान Kajariaply के नाम से आती है , कंपनी का 1 % रेवेन्यू इस से आता है!
कंपनी ने अपना बिज़नेस टाइल्स से स्टार्ट किया उसके बाद उसका एक्सपांशन करती जा रही है ! कंपनी horizontal विश्तार करती जा रही है !
Kajaria कौन कौन से तरह के टाइल्स बनती है
Kajaria बहुत से तरह के टाइल्स बनती है, इसके टाइल्स की Finishing बहुत अच्छी होती है साथ साथ क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है ! इसके टाइल्स में बहुत तरह के वेरिएंट में आती है !
- बाथरूम टाइल्स
- किचेन टाइल्स
- दीवार के टाइल्स
- फ्लोर टाइल्स
- सिरेमिक टाइल्स पॉलिश टाइल्स
कंपनी के पास टाइल्स बनाने के 8 प्लांट है जिसमे 3 प्लांट गुजरात में, 2 राजस्थान में ,२ आंध्रप्रदेश में ,1 उत्तरप्रदेश में है ! कंपनी लेटेस्ट प्रद्धति के दवारा टाइल्स का निर्माण करती है ! कंपनी बहुत से अन्य कंपनी से अपना प्रोडक्ट बनती है !
Kajaria Ceramics के कौन कौन कंपनी में हिस्सेदारी है
- JAXX VITRIFIED
- VENNAR CERAMICS
- COSA CERAMICS
- KAJARIA TILES PRIVATE LIMITED
- KAJARIA BATHWARE
Kajaria Plywood Company
यह kajaria ग्रुप की ही कंपनी है, जो लकड़ी के प्लाईवुड बनाने का काम करती है कंपनी इसका धीरे-धीरे विस्तार कर रही है कंपनी के लिए यह सेगमेंट नया है इसके प्लाईवुड बहुत अच्छे होते हैं!
Kajaria प्लाईवुड कौन-कौन से प्लाईवुड बनाती है:-
कंपनी सभी तरह की प्लाईवुड बनाने का काम करती है यह कंपनी दीवार दरवाजे इंटीरियर डिजाइन के प्लाईवुड बनाने का काम करती है !