Large Cap Mutual Fund इस तरह के फंड में फंड मैनेजर केवल शेयर मार्केट में लिस्टेड टॉप 100 कंपनियों में ही निवेश कर सकता है ! इसमें उसकी कुल Asset का 80% निवेश होता है ! बाकी 20% वह दूसरी चीज़ो में निवेश कर सकता है ! इस तरह के फंड में Risk अन्य फंडों से कम होता है ! यह कंपनी टॉप 100 कंपनियों में निवेश करती है इस वजह से इसका जो रिटर्न है वह निफ्टी 100 के आस पास ही रहता है लेकिन इस तरह के फंड में जो रिटर्न है वह निफ्टी 100 से कुछ परसेंट है ज्यादा रहता है !
Large Cap Mutual Fund Investment : आप लार्ज कैप फंड में निवेश कैसे कर सकते हैं
वर्तमान समय में जितने भी म्यूच्यूअल फंड कंपनी है उनके पास लार्ज कैप फंड का एक प्लान होता ही है आप किसी भी फंड हाउस के लार्ज कैप फंड में निवेश कर सकते हैं! और फायदा कमा सकते है, अगर आप इसमें निवेश कर रहे है तो इसमें रिस्क काम होता है Small Cap और Mid Cap Fund की तुलना में इस कारण से लोग इसमें निवेश करना पसंद होता है!
लार्ज कैप फंड में कितना निवेश करना चाहिए
आपको आपकी निवेश का एक हिस्सा लार्ज कैप फंड में करना चाहिए लार्ज कैप फंड में रिटर्न जो है वह अच्छा मिलता है!आप इस तरह में एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं तो आपको रिटर्न अच्छा बनता है! अगर आप को निकट समय में पैसो की जरुरत होने वाली है और आप किसी म्यूच्यूअल फंड में ही निवेश करना चाहते है तो यह आपके लिए सही है!