Multi Cap Fund क्या है ?

Multi Cap Fund उस फंड को कहते है, जिसमे फंड मैनेजर को किसी भी तरह की कंपनी में निवेश कर सकते है, इस तरह के फंड में फंड मैनेजर बहुत सी कंपनियों में निवेश कर सकता है उसे अपने हिसाब से छोटी या बड़ी केपीटलाइजेशन की कंपनी में निवेश कर सकता है ! इस तरह के फंड में इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में न्यूनतम इन्वेस्टमेंट टोटल ऐसेट का 65% होता है !

मल्टीकैप फंड की विशेषताएं:-

मल्टी कैप फंड में फंड मैनेजर किसी भी तरह की कंपनियों में निवेश कर सकता है जिससे वह अपने रिसर्च करके जिसमें अच्छी ग्रोथ हो उस कंपनियों में ज्यादा निवेश करता है अगर फंड मैनेजर घर सबसे अच्छा हो तो इसमें रिटर्न बहुत ज्यादा मिलने के उम्मीद रहती है !
मल्टी कैप फंड कौन-कौन से हैं:-
1. Axis Flexi Cap Fund
2. UTI Flexi Cap Fund
3. Quaint Active Fund Direct-Growth
4. Kotak Flexi Cap Fund
5. SBI Flexi Cap Fund
6. HDFC Flexi Cap Fund
7.Invesco India Focused 20 Equity Fund
8.Motilal Oswal Flexi Cap Fund Direct-Growth

 और भी बहुत सारे मल्टीकैप फंड है जो आपको म्यूच्यूअल फंड की साइट पर मिल जाएंगे ! भारत में जितने भी फंड हाउस है उनके पास मल्टीकैप फंड होता ही है!

Leave a Comment