Mutual Fund का पैसा Share Market में लगाना सही है !

दोस्तों जब हम शेयर मार्केट के बारे में सुनते है कि आज इस शेयर की प्राइस इतना बढ़ गया तो हमारे मन में यह सवाल आता है, कि हम भी शेयर मार्केट में पैसा लगा कर पैसा कमा सकते है ! तो  ऐसे में जो लोग Mutual Fund में निवेश कर रहे है वह लोग सोचते है कि Mutual Fund कंपनी भी तो हमारा पैसा  Share Market में लगाती है तो क्यों ना खुद सीधा शेयर मार्केट में निवेश करे !

Mutual Fund Sahi hai,
Mutual Fund

 अगर आप ने अपना पैसा Mutual Funमें निवेश किया हुआ है और आपको उससे अच्छा रिटर्न मिल रहा है  या नहीं मिल रहा है तो भी आपको उसमें निवेश करते रहना चाहिए क्योंकि लंबे समय उससे मुनाफा होगा ही !
  लेकिन दोस्तों अगर आप अपने पैसे पर अधिक रिटर्न आ पाना चाहते हैं तो उसके लिए और शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं लेकिन उसके लिए पहले आपको शेयर मार्केट क्या होता है यह कैसे काम करती है कंपनी के फंडामेंटल क्या है कब्र में निवेश करना है कब हमें नहीं करना है यह सारी बातों का जानकारी होने के बाद ही अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करेंगे तभी से अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे लेकिन अगर आपके पास सबके लिए टाइम ही नहीं है तो आप अपना पैसा जो है Mutual Fund में धीरे-धीरे निवेश करते रहिए क्योंकि Mutual Fund में अगर आप धीरे-धीरे निवेश करते रहेंगे एसआईपी के जरिए तो एक दिन आप हमें जरूर बन जाएगी ! 

Leave a Comment