Nifty 100 भारतीय शेयर मार्केट का Index है, जिसमें निफ्टी की मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से 100 सबसे बड़ी कंपनियां आती है ! निफ्टी की जो टॉप 100 कंपनियां है जिनका मार्केट केपीटलाइजेशन सबसे ज्यादा है उन कंपनियों कैसा प्रदर्शन कर रही है, उसको यह इंडिकेटर दर्शाता है ! इसमें वही कंपनी आती है जो शेयर मार्केट में ट्रेड होती है !
निफ्टी 100 क्या प्रदर्शित करता है:-
निफ्टी 100 हमें मार्केट की डायरेक्शन पता करने में मदद करता है, क्योंकि इसमें हर सेक्टर की कंपनियां आती है, अगर निफ्टी 100 अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो इसका मतलब यह है कि हमारे देश की सारे सेक्टर है वह अच्छा प्रदर्शित कर रहा है ! निफ्टी हंड्रेड के द्वारा हम अच्छे से पता कर सकते हैं कि हमारा देश की इकोनामिक किस डायरेक्शन में जा रही है ! अगर किसी देश की इकनोमिक में एक सेक्टर अच्छा प्रदर्शित करें और एक सेक्टर अच्छा प्रदर्शन ना करें तो उस देश में इकनोमिक अच्छी तरीके से काम नहीं कर पाएगी
Nifty 100 का चार्ट कहा से देखे
इसका चार्ट आप अपने ब्रोकर के यहाँ से पता कर सकते है ! आपको आपके Trading Terminal में इसे सर्च करना है! आप इसे National Stock Exchange के साइट पर जा कर भी देखा जा सकता है !
Nifty 100 में निवेश कैसे करे
अगर आप निफ़्टी 100 में निवेश करना चाहते तो आप Mutual Fund के जरिए निवेश कर सकते है , बहुत से DIRECT MUTUAL फण्ड है , जो इसकी सुविधा देते है !
Nifty 100 के कंपनी को कौन बदलता है :-
निफ़्टी 100 अगर किसी कंपनी को रखना है या किसी कंपनी को हटाना है , इसका काम जो है वह NSE INDICES LIMITED करती है ! यह NSE के अंतर्गत आती किसी भी कंपनी को इसमें जोड़ना है या हटाना हो इसका काम यही करती है !