Pre-open session क्या होता है

 हमारे देश में शेयर मार्केट 9:15 को ओपन होता है इससे पहले 9:00 से 9:15 तक  Pre-open session होता है ! जिसमें जो है हम ऑर्डर कर सकते हैं इसमें 15 मिनट के समय में हम आर्डर करते हैं उसके बाद आर्डर मिलता है और फिर मार्केट ओपनिंग की प्राइस तय होती है ! इसमें मूल्य पर सबसे ज्यादा बोली लगाई जाती है उस मूल्य शेयर उस दिन ओपन होती है !

इसमें हम पहले 8 मिनट तक ऑर्डर कर सकते हैं इन 8 मिनट में हम अपने ऑर्डर में कोई चेंज करना हो तो कर सकते हैं, और रद्द  करना हो तो वह भी कर सकते है! आप 8 मिनट के बाद अपने सौदे में कोई भी चेंज नहीं कर सकते ! आमतौर पर जो बड़े इन्वेस्टर और म्यूच्यूअल फंड कंपनी होती है, वो इसमें अपना सौदा डालते है, अगर किसी शेयर में Bluk Deal होना है तो वह भी इसी समय होता है !
इसके बाद जितने भी आर्डर प्राप्त हुए रहते हैं जो उस शेयर की प्राइस रेंज में आते हैं उन सब का मिलान किया जाता है और उसके बाद उस शेयर की उस दिन की ओपनिंग प्राइस तय होती है ! अगर किसी व्यक्ति ने उसकी प्राइस रेंज से बाहर का आर्डर दिया जाता है तब उसकी ऑर्डर लिया ही नहीं जाता है ! 
प्री ओपनिंग सेशन मे आप लिमिट ऑर्डर भी लगा सकते है, आपका वह ऑर्डर जिस प्राइस पर लगाया है वह प्राइस आने पर कम्प्लीट हो जायगा !
मुख्य बातें:- 
  • 09:00 से  9:15 बजे प्री ओपनिंग सेशन होता है!
  • इसमें कोई भी ऑर्डर कर सकता है!
  • ऑर्डर 9:07 से 9:08 बजे तक कर सकते है !
  • ऑर्डर रद्द 9:08 से पहले करना होता है !
  • 9:08 के बाद ऑर्डर मिला कर ओपनिंग प्राइज तय होती है !
  • आर्डर हम प्राइस रेंज में ही करना होता है!
अगर किसी कारण BSE या NSE बंद करना पड़ता है, तो उसे फिर से शुरू करने से पहले  Pre-open session होता है, Muhurt Trading में भी यह सेशन होता है !

Leave a Comment