QR Coad Fishing आज कल ऑनलाइन पेमेंट के समय में हैकर बहुत से तरीको से लोगो के साथ FARUD कर रहे है इसी में QR कोड भी एक है इसमें जब आप QR कोड को स्कैन करते है तो आपके एकाउंट से डायरेक्ट पैसा कट जाता है , और आपका बैंक बैलेंस खाली हो जाता है ! और आपकी मेहनत की कमाई एक झटके में खाली हो जाती है !
QR कोड क्या है :-
यह एक ऐसा इमेज होता है जिसमे बहुत सी जानकरी एक छोटे से इमेज के रूप में दी जाती है जब हम इसको स्कैन करते है तो ये सारी जानकरी हमे पता चल जाती है !
QR कोड से हमारे साथ फाड़ कैसे होता है :
आज कल जब हमे किसी को पेमेंट करना होता है तब हम कोड को स्कैन करते है और पेमेंट करते है, लेकिन यह कोड दो तरह के होता है एक पेमेंट रिसीव का और एक पेमेन्ट करने का, जालसाज हमे पेमेंट करने के लिए QR कोड देता है और उसमे कितना पेमेंट करना होता है वह पहले से फिल होता है और जब उसको स्कने करते है हमारे बैंक से पैसा आटोमेटिक कट जाता है, और हम जालसाजी का शिकार हो जाते है आज कल इस तरह के फ्रॉड बहुत हो रहे है !
इस से बचने के उपाय :-
हम इससे बचने के लिए पेमेंट के समय कुछ सावधानी रख कर इससे बचा जा सकता है ,
- किसी को भी पेमेंट करने से पहले एक थर्ड पार्टी स्कैनर की सहायता ले जिससे हमे यह पता चल सके के हम जिसे पेमेंट कर रहे है वो कौन है कितना पेमेंट करना है!
- QR का उपयोग केवल दुकान में करे किसी को पेमेंट करने के लिए मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर का उपयोग करे !
- QR के जगह और दुसरे मोड का उपयोग करे !
- QR का उपयोग पेमेन्ट करने के लिए करे पेमेंट रिसीव करने के लिए ना करे !
- पेमेन्ट करने से पहले 2 स्टेप वैरिफिकेशन का उपयोग करे।
Frud होने पर क्या करे :-
इस तरह के जालसाजी होने पर सबसे पहले अपने बैंक से बोल कर अपना अकाउंट ब्लॉक करे ताकि आपके और पैसे ना कटे , जालसाजी का शिकार होने पर इसकी जानकारी साइबर सेल को दे। ताकि वह इसका पता करे और आपकी मदद करे!