दोस्तों भारत में शायद ही ऐसा कोई हो जो शेयर मार्केट में काम करता हो और रामदेव अग्रवाल को नहीं जानता हो, ये भारत के Warren Buffet कहलाते है !आज हम आपको इनके कुछ विचार के बारे में बतायगे
- किसी भी शेयर में पैसे का निवेश करने से पहले उस शेयर को समझने के लिए टाइम का निवेश करना जरूरी है, आपको किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले वह शेयर कैसा है ! कंपनी का Managment कैसा है, इन सब के बारे में पता करना चाहिए उसके बाद ही किसी शेयर में निवेश करना चाहिए
- जब तक आप किसी शेयर में लॉन्ग टर्म निवेश नहीं करेंगे तब तक आपका शेयर मार्केट में पूंजी नहीं बना सकते !
- सब लोग मार्केट में 11 वाट का इंतजार करते हैं और जब मार्केट की जाती है तब लेने की हिम्मत कोई नहीं कर पाता !
- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले यह जरूर देख लेना चाहिए कि कंपनी आगे 10 से 15 साल रह पाएगी कि नहीं रह पाएगी अगर नहीं रह पाएगी तो उस शेयर में निवेश नहीं करना चाहिए !