एसबीआई रिटायरमेंट फंड एक तरह का म्यूच्यूअल फंड है! जिसमें आप अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश कर सकते हैं ! इस म्यूच्यूअल फंड में अपको एफडी की तुलना में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं एफडी में 5% का रिटर्न मिलता है जबकि इस म्यूच्यूअल फंड में आपको 10% से ज्यादा रिटर्न हो सकता है! सबसे खास बात यह है कि अगर आप इस म्यूच्यूअल फंड में 3 साल तक निवेश करते हैं तो आपको टर्म इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा ! इस स्कीम में एसआईपी के जरिए निवेश करने वाले को 5000000 का टर्म इंश्योरेंस मिल रहा है ! इसमें जिसके नाम पर फंड है उसे दुर्घटना में कुछ हो जाने पर टर्म इंश्योरेंस का कवर मिलेगा !
एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड चार इंवेस्टमेंट प्लान ऑफर करता है:-
- एग्रेसिव (Aggressive Plan),
- एग्रेसिव हाईब्रिड (Aggressive Hybrid Plan),
- कंजर्वेशन हाइब्रिड (Conservative Hybrid Plan)
- कंजर्वेटिव (Conservative Plan)
इसमें 40 साल तक के लोगों को एग्रेसिव इंवेस्टमेंट प्लान मिलेगा. इसमें रिस्क बाकी फंड की तुलना मे ज्यादा है लेकिन रिटर्न भी ज्यादा है ! 40-50 साल की उम्र के लोगों को एग्रेसिव हाइब्रिड इंवेस्टमेंट प्लान दिया जाएगा. 50-60 साल के लोगों को कंजर्वेटिव हाइब्रिड और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कंजर्वेटिव प्लान मिलेगा.
इनके अलावा हर एक प्लान में गोल्ड ईटीएफ में 20 फीसदी तक निवेश करने की तैयारी है. इस फंड में आप केवल 65 साल की उम्र तक के निवेश कर सकते हैं