Share Closing Price Important

 जब हम किसी शेयर के चार्ट का Techanical Analysis करते है तो दिन भर जो प्राइस रहता है उससे अधिक उसके उस दिन के अंतिम प्राइस पर ज्यादा महत्व दिया जाता है क्योंकि किसी शेयर का अंतिम प्राइस उसकी उस दिन की सेंटीमेंट को बताता है ! किसी शेयर की प्राइस दिनभर लोगों के सेंटीमेंट के ऊपर निर्भर करती है लेकिन किसी शेयर की अंतिम प्राइस उस शेयर पर उसके फंडामेंटल और आने वाले समय पर वह कैसे होने वाली है यह सारी चीजें के ऊपर निर्भर करती हैं ! किसी शेयर की क्लोजिंग प्राइस  उस दिन अंतिम समय में किस मूल्य पर  सौदा हुआ उसको बताता है !

किसी शेयर में लंबे समय तक निवेश करने से पहले क्या-क्या चीजें रखनी चाहिए

Brackout में Closing Price क्यों मत्वपूर्ण है :-

जब हम Swing Trading करते है, तो इसमें Day Closing Important  बहुत महत्वपूर्ण होती है, क्योकि लोग शेयर को दिन भर चलाते है, लेकिन Closing Time अंतिम ट्रेड Operator करता है ! दोस्तो शेयर मार्केट में अगर किसी को शेयर की प्राइस को अपने हिसाब से चेंज करना है, तो वह Interaday Trading में दिन भर कर सकता है ! लेकिन उसको शाम को अपना शेयर Square Off करना पड़ेगा ! क्योकि उसको अपनी सौदा खत्म करना पड़ेगा ! क्योकि ऐसा नहीं करने पर उसको शेयर की Delivery करना होगा और उसके लिए पैसो की जरुरत होती है ! किसी भी शेयर की Closing Value उसकी उस दिन की वैल्यू कहलाती है !

Day Closing Price Important 

किसी शेयर का उस दिन का जो अंतिम प्राइस होता है, उसका बहुत महत्वपूर्ण है, किसी शेयर में दिन भर में तो उसकी प्राइस जितने भी चला जाय लेकिन जो अंतिम प्राइस है, वह ये बताता है की अगले दिन उस शेयर को कितने प्राइस के लिए Risk लिया जा रहा है ! कोई भी किसी शेयर में कल के लिए इसी कारण से लेता है, जब उसको यह यकीन हो कल इसकी Price इससे अधिक होगा ! कोई भी किसी शेयर में बिना किसी कारण Risk नहीं लेना चाहता, जब तक उसको उस शेयर में लाभ की उम्मीद ना हो !

3 thoughts on “Share Closing Price Important”

Leave a Comment