Small Cap Mutual Fund क्या होता है ?

वह Mutual Fund जिसमे Small Cap कंपनियों की हिस्सेदारी 65% होनी चाहिए तभी इस तरह के फंड को Small Cap Fund  कहते हैं !

बाकी 35% हिस्सा फंड मैनेजर दूसरी कंपनियों में निवेश कर सकता है !

 

 

Small Cap Fund, small cap fund hindi,
Small Cap Mutual Fund
 
 

Small Cap Company क्या होता है :-

 
Small Cap Company वे कंपनी को कहा जाता है, जिनका Market Capitalization  250 कंपनी के बाद आता है, जो  शेयर मार्केट में लिस्टेड है, यानि इसमें आपको पैसा उन कंपनी में लगता है जो छोटी कंपनी होती है ! इसमें फंड मैनेजर आपके पैसे का 35 % से अधिक Large Cap & Mid Cap Company में नहीं लगा सकता है !
 

Small Cap Fund में निवेश करना कितना  सुरक्षित है :-

Small Cap Fund में रिस्क दूसरे फंड से ज्यादा होता है, इसमें निवेश करने से पहले आपको Fund Manager के बारे में और अनुभव के बारे में पता करना जरुरी हो, इसमें अगर फंड मैनेजर अच्छा है तो आपको रिटर्न दूसरे फंड की तुलना में लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिलेगा !
 

Small Cap Fund में कितना निवेश करना सही है :-

 
आप अपने कुल निवेश का एक हिस्सा इस फंड में निवेश कर सकते है, लेकिन ये  20 % से अधिक नहीं होना चाहिए ! आपको आपके फंड और रिस्क दोनों को Diversify करना जरुरी है !

Leave a Comment