TATA Group की कौन कौन से कंपनी है ?

टाटा ग्रुप भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित कंपनी में से एक है ! इस कंपनी की शुरुआत जमशेदजी टाटा(Jamsetji Tata) ने 1868 में की थी! वर्तमान में इसका हेड क्वार्टर इंडिया में है इसके अंतर्गत 30 कंपनियां आती है ! यह वर्तमान में 100 से ज्यादा देशों के साथ व्यापार करती है !

यह भारत का सबसे पुराना ग्रुप है जो दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहा है, टाटा समूह अपने बेहतर टेक्नोलॉजी और क्वालिटी के लिए जानी जाती है !  हम टाटा समूह की कंपनियों के बारे में आपको बताते हैं !
1. Tata Consultancy Service:- यह दुनिया की अग्रणी आईटी कंपनियों में से एक है जो सॉफ्टवेयर और बहुत तरह बिजनेस सर्विस जो प्रोवाइड करते हैं! यह TATA Group की Market Capitilization के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी है, इसमें पूरी दुनिया में 6 लाख से अधिक लोग काम करते है, यह न केवल भारत में काम करती है बल्कि इसके अलावा यह पूरी दुनिया में काम  करती है!

Tata Consultancy Service, TCS KIA KARTI HAI, TCS BUSINESS MODEL,  TCS BUSINESS SEGMENT
TATA Consultancy Services
2. TATA STEEL:-  यह टाटा समूह की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है टाटा स्टील स्टील के प्रोडक्शन में दुनिया की अग्रणी कंपनी है,  वर्तमान में इसकी उत्पादन क्षमता 33MnTPA है!  इस कंपनी की शुरुआत जमशेदपुर इंडिया में 1907 में हुई थी वर्तमान में इसमें 65 हजार से ज्यादा व्यक्ति काम करते हैं !
Tata steel, tata steel production capacity
TATA STEEL
3. TATA MOTORS:- टाटा मोटर की शुरुआत 1945 में हुई थी तब यह कंपनी कमर्शियल व्हीकल और उसके पार्ट जो है वह बनाती थी वर्तमान समय में यह कमर्शियल और मैसेंजर दोनों तरह के भी कल बनाती है साथ ही साथ कंपनी अभी इलेक्ट्रिकल कार के ऊपर काम कर रही है!

TATA MOTER COMPANY
TATA Motors
4. TATA CHEMICAL:-  टाटा केमिकल की शुरुआत में टाटा नमक और सोडा बनाने की बिजनेस से किया था लेकिन वर्तमान समय में यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोडे का उत्पादन करने वाली कंपनी है टाटा केमिकल जो है एग्रीकल्चर डीटेल्स इन ग्लास और दूसरी बहुत तरह के केमिकल बनाने का काम जो है वह करती है, जिसका उपयोग पार्ट बनाने और साथ ही साथ दवाई कीटनाशक बनाने में किया जाता है !

Tata Chemical, tata chemical product, Tata chemical business model
TATA CHEMICAL Limited
5. TATA POWER:- यह भारत की सबसे बड़ी पावर कंपनी है !  यह कंपनी इलेक्ट्रिकल एनर्जी का प्रोडक्शन रिन्यूएबल एनर्जी,  पावर डिस्ट्रीब्यूशन का काम जो है वह करती है यह कंपनी अभी वर्तमान में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही है सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इसके बहुत सारे प्रोजेक्टर अभी कार्यकर्ता हैं! टाटा पावर जो है वह इलेक्ट्रिकल वाहनों के चार्जिंग स्टेशन  बनाने का काम भी कर रही है !
Tata power, tata power company
TATA POWER
6. Indian Hotel:– इंडियन होटल बी टाटा ग्रुप की कंपनी है मुंबई का प्रसिद्ध ताज होटल वह इसी कंपनी का ! यह कंपनी हॉस्पिटल, होटल, रिजॉर्ट, जंगल सफारी, और महल की देखरेख तथा उनकी मेंटेनेंस का काम देखती है ! इसके 12 देशों में 80 जगह में 196 होटल है! जिसमें 20000 से ज्यादा कमरे और 25000 लोग काम करते है!

Indian Hotel, indian hotel company
Indian Hotel
यह सभी कंपनी टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी में से एक है इसके अलावा भी और भी बहुत सी कंपनी है, और Subsidery कंपनी है, अगर यह भारत का सबसे बड़ा और पुराना ग्रुप है!

Leave a Comment