वर्तमान समय में जब पैसो को निवेश करने की बात आती है तो Mutual Fund सबसे अच्छा तरीका है, जिसमे आप कम रिस्क में अच्छा Return कमा सकते है ! लेकिन जब निवेश की बात आती है तो बहुत तरह के Mutual Fund बाजार में उपलब्ध है इनका आकार जो है वह लगातार बढ़ता जा रहा है हमें म्यूच्यूअल फंड कंपनी में निवेश करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि हम किस तरह के Mutual Fund में निवेश कर रहे हैं इसमें हमें रिश्क कितना है और हमें कितना रिटर्न मिल सकता है !
वर्तमान समय में जैसे-जैसे म्युचुअल फंड कंपनियों का आकार बड़ा होता जा रहा है वैसे-वैसे Mutual Fund कंपनी अलग-अलग तरह के फंड मार्केट में लाते जा रही है तो चलिए आज उन्हीं के बारे में आपको बताते हैं!
Types of Mutual Fund:-
- Open Ended Mutual Fund :- इस तरह के फंड में पैसा निकालने और निवेश करने की कोई सीमा नहीं होती आप कितना भी अमाउंट इस तरह के फंड में निवेश कर सकते हैं और कितना भी अमाउंट आप इस तरह के फंड से निकाल सकते हैं आपको आपके निवेश किए हुए पैसे पर उस दिन की यूनिट के हिसाब से आपको फंड मिल जाएगा !
- Close Ended Mutual Fund- इस तरह के फंड में आप एक निश्चित समय अवधि पर ही निवेश कर सकते हैं और आपको जो रिटर्न है वह भी एक निश्चित समय अवधि के बाद मिलता है इसमें आप फंड को एक निश्चित समय अवधि के बाद हि निकालने पर अच्छा रिटर्न मिलता है! बीच में निकलने पर चार्ज लगता है !
- Interval Mutual- Fund :- इस तरह के म्यूच्यूअल फंड स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड होते हैं इसमें आप एक निश्चित समय के बाद आप अपने पैसे को निकाल सकते हैं!
1 thought on “Types of Mutual Fund : कितने प्रकार के होता है Mutual Fund”