What is Gold ETF गोल्ड ईटीएफ क्या होता है, गोल्ड में निवेश का सबसे आसान तरीका

Gold ETF  गोल्ड का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है! अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आप इसमें दो तरह से निवेश कर सकते हैं! एक तो आप गोल्ड को खरीद कर रख सकते हैं और दूसरा जो डिजिटल माध्यम के द्वारा गोल्ड में निवेश कर सकते हैं !  जब आप गोल्ड में फिजिकल तरीके से निवेश करते हैं तब आपको उसमें रिटर्न ज्यादा नहीं मिलता आपको मैन्युफैक्चरिंग का खर्चा रहता है ! साथ ही साथ जब आप उसको बेेचते हैं,  तो उसमें चार्ज कट जाता है ! तो ऐसे में गोल्ड में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका है गोल्ड ईटीएफ, इसमें आप कितना भी अमाउंंट जो वह निवेश कर सकते हैं!

Gold Etf, what is Gold Etf
Gold ETF

गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना क्यों जरूरी है:- 

  • इक्विटी मार्केट में अपने रिस्को को कम के लिए गोल्ड में निवेश करना जरूरी है! जब इक्विटी मार्केट मंदी रहता है तब गोल्ड में तेजी देखने को मिलती है ! और जब इक्विटी मार्केट में  तेजी रहता है तो गोल्ड में मंदी देखने को मिलती है, इस कारण से हमें गोल्ड में निवेश करना जरूरी है अपना रिस्क का कम करने के लिए !
  • गोल्ड को किसी और तरीके से निवेश करना में Risk और liquidity की समस्या रहती है, जबकि इसमें इस तरह की कोई समस्या नहीं रहती !
  • ये गोल्ड में निवेश का सबसे आसान तरीका है !
  • जब किसी और तरीको से निवेश करते है, तो बहुत तरह के Tex लगता है, जबकि इसमें Tex कम लगता है !

1 thought on “What is Gold ETF गोल्ड ईटीएफ क्या होता है, गोल्ड में निवेश का सबसे आसान तरीका”

Leave a Comment